World EV Day: बचाएं पेट्रोल का पैसा और खरीदें इलेक्ट्रिक बाइक, सिंगल चार्ज पर 323 km तक की रेंज
Written By: तनुजा यादव
Mon, Sep 09, 2024 10:53 AM IST
9 सितंबर को देश में वर्ल्ड ईवी डे मनाया जाता है. इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के महत्व को समझाने और लोगों को इसके प्रति जागरुक करने के लिए इस दिन को सेलिब्रेट किया जाता है. अगर आपको पेट्रोल और डीजल से छुटकारा पाना है तो आप इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर को खरीद सकते हो. इंडियन मार्केट में मौजूदा समय में इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने के कई सारे ऑप्शन्स हैं. इनमें से आप कोई भी ऑप्शन चुनकर उसे खरीद सकते हैं. इस लिस्ट में हम आपको ऐसी इलेक्ट्रिक बाइक की जानकारी दे रहे हैं, जो भारतीय बाजार में मौजूद हैं और जिनकी अच्छी खासी रेंज है.
1/5
OLA Roadster Series
ओला इलेक्ट्रिक ने इंडियन मार्केट में हाल में अपनी बाइक सीरीज को लॉन्च किया है. कंपनी ने इस सीरीज में तीन बाइक निकाली हैं, हालांकि तीसरी बाइक Roadster Pro की बुकिंग थोड़ी टाइम बाद शुरू होगी. इस सीरीज की शुरुआती कीमत 75000 रुपए है और बेस और सेकंड बेस मॉडल की बुकिंग शुरू हो गई है. Roadster बाइक की टॉप स्पीड 126 kmph है और इसमें 13 kw की मोटर मिलती है.
2/5
Oben Rorr
इस इलेक्ट्रिक बाइक में 8 किलोवॉट की मोटर मिलती है. जो मात्र 3 सेकंड में 0-40 kmph की रफ्तार पकड़ लेती है. बाइक की टॉप स्पीड 100 kmph है. बाइक में LFP बैटरी दी गई है, जो बैटरी लाइफ को डबल करती है. कंपनी का दावा है कि ये बाइक मात्र 2 घंटे में पूरी तरह से चार्ज हो जाती है. सिंगल चार्ज पर ये बाइक 187 किमी की रेंज देती है. इस इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत 1.49 लाख रुपए है.
TRENDING NOW
3/5
Revolt RV400
4/5
Okaya Ferrato Disruptor
देश की पहली इलेक्ट्रिक बाइक है, जो एग्जॉस्ट साउंड के साथ आ रही है. इस बाइक में अलग से साउंड बॉक्स दिया गया है. इस इलेक्ट्रिक बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 1.59 लाख रुपए है. ये बाइक सिंगल चार्ज पर 129 किमी की रेंज देगी. ये इलेक्ट्रिक बाइक 3 राइडिंग मोड्स के साथ आ रही है. इसमें सिटी, ईको और स्पोर्ट्स मोड मिलता है. इस इलेक्ट्रिक बाइक में 17 इंच के एलॉय व्हील्स मिलते हैं और दोनों ही व्हील में डिस्क ब्रेक मिल रहा है.
5/5