Smartphone से फर्राटा भरते हैं ये Scooter, खरीदने से पहले ले सकते हैं Test ride
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Thu, Apr 08, 2021 03:00 PM IST
Auto Market में कोई न कोई क्रांति हो रही है. ऑटो कंपनियां ऐसा ग्राहकों के कंफर्ट और अपनी सेल बढ़ाने के लिए कर रही हैं. इससे राइडिंग न सिर्फ बेहतर हो रही है बल्कि सुविधाजनक भी. कई टू व्हीलर कंपनियों ने अपने स्कूटर में ज्यादा से ज्यादा फीचर जोड़ने पर फोकस किया है. इसमें सबसे खास ब्लूटूथ कनेक्टिविटी (Bluetooth Connectivity Feature) का फीचर है, जिसकी मदद से आप स्कूटर को अपने फोन से कनेक्ट कर उसके कई फीचर्स को एक्सेस कर सकते हैं.
1/6
सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट फीचर्स
New Suzuki Burgman Street के फीचर्स की बात करें इस स्कूटर में आपको 125cc, 4-स्ट्रोक एयर-कूल्ड इंजन मिलेगा, जो कि SOHC 2 वाल्व सिंगल सिलेंडर के साथ आता है. यह इंजन 6750 rpm पर 8.7 ps का पावर और 5500 rpm पर 10 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें आपको 55.89 किलोमीट प्रतिलीटर का माइलेज मिलेगा. इसके फ्रंट और रियर दोनों में ड्रम ब्रेक्स मिलेंगे. इस स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 81,286 से 84,786 रुपये के बीच है.
2/6
Suzuki Burgman Street में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी है
ये एक प्रीमियम स्कूटर है जिसे सुजुकी ने ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर के साथ हाल ही में लॉन्च किया है. राइडर्स इसे भी Suzuki Ride Connect App की मदद से कनेक्ट कर सकते हैं, और स्कूटर के कई फंक्शन को कंट्रोल कर सकते हैं. राइडर्स इससे टर्न-बाई-टर्न नैविगेशन, चेक कॉल, मिस्ड कॉल, कॉलर आईडी के साथ वॉट्सऐप और एसएमएस अलर्ट, फोन बैटरी लेवल डिस्प्ले, ओवरस्पीड वॉर्निंग आदि जैसे फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. हालांकि इन चीजों का इस्तेमाल सिर्फ एंड्रॉयड फोन्स से किया जा सकता है iOS से नहीं.
TRENDING NOW
3/6
टीवीएस NTorq 125 के फीचर्स
TVS NTorq 125 भारत में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च होने वाला सबसे पहला स्कूटर है. इसमें 5 इंच का LCD डिस्प्ले दिया गया है जो कि लैप टाइमर, 0-60kph एक्सिलरेशन टाइम रिकॉर्डर, टॉप स्पीड रिकॉर्डर, इंजन टेम्परेचर गॉज, एवरेज स्पीड इंडिकेटर और सर्विस रिमाइंडर आदि को दिखाता है. ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से राइडर सभी डेटा को अपने फोन पर चेक कर सकता है. इसके अलावा इसके LCD डिस्प्ले में फोन का नोटिफिकेशन, ट्रिप रिपोर्ट और नैविगेशन ऐरो को भी दिखाती है.
4/6
टीवीएस NTorq 125 की कीमत
TVS NTorq 125 स्कूटर में नई LED हेडलाइट के अलावा स्कूटर के रेस एडिशन में यूनीक कलर स्कीम है. इसके बॉडी पैनल रेड, ब्लैक और सिल्वर कलर में हैं. स्कूटर के फ्रंट ऐप्रन और साइड पैनल पर चेकर-स्टाइल डेकल्स हैं. इसके अलावा एनटॉर्क के इस नए मॉडल में हैजर्ड लाइट और रेस एडिशन का बैज दिया गया है. 124.8cc का थ्री-वॉल्व, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है, जो 7,000rpm पर 9.1bhp की पावर और 5,500rpm पर 10.5Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 71,095 रुपये है.
5/6
New Suzuki Access 125 की कीमत
New Suzuki Access 125 की लॉन्चिंग कंपनी ने सबसे ज्यादा माइलेज देने वाले स्कूटर के तौर पर की थी. लेकिन समय के साथ कंपनी ने स्कूटर पर कई अहम बदलाव किए हैं, जिसमें सबसे खास स्कूटर को ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से लैस करना है. ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से लैस यह स्कूटर राइडर्स के फोन को Suzuki Ride Connect App के जरिए कंसोल से कनेक्ट होने देता है. हालांकि सिर्फ एंड्रॉयड यूजर्स ही इसका फायदा उठा सकेंगे.
6/6