TOYOTA की ये हाइब्रिड 7 सीटर एसयूवी है जबरदस्त, खुद ही होती है चार्ज, यहां देखें लुक जानें कीमत और क्या है खास
Written By: सौरभ सुमन
Fri, Aug 26, 2022 04:42 PM IST
Toyota Vellfire hybrid: टोयोटा (TOYOTA) की एक ऐसी हाइब्रिड एसयूवी है जो 7 सीटर तो है ही, लग्जरी की मास्टरपीस भी कहलाता है. जी हां, हम बात कर रहे हैं टोयोटा वेलफायर (Toyota Vellfire Hybrid) की. टोयोटा वेलफायर की दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 92,60,000 रुपये है. यह हर एंगल से जबरदस्त गाड़ी है. इसकी डिजाइन, फीचर्स और टेक्नोलॉजी सब आपको हैरान कर देंगे. जितना एक्सटीरियर शानदार है उतना ही इंटीरियर लाजवाब. आइए रू-ब-रू होते हैं इस लग्जरी एसयूवी toyota vellfire से.
1/5
Toyota Vellfire का इंजन
टोयोटा की हाइब्रिड एसयूवी toyota Vellfire में 2494cc क्षमता का इंजन लगा है, जो 86 kW (115 BHP) @ 4700 rpm का मैक्सिमम पावर देता है और 198Nm @ 2800-4000 rpm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इलेक्ट्रिक मोटर की बात करें तो इसमें 105 kW @ 4500 rpm क्षमता का फ्रंट मोटर है और 50 kW @ 4608 rpm क्षमता का रीयर मोटर लगा है. इसमें Nickel Metal Hydride बैटरी लगी है.
2/5
सेफ्टी फीचर्स में भी शानदार
TRENDING NOW
3/5
कैसा है आकार
4/5