₹20 लाख तक के मिड साइज सेडान में इन कारों का चलता है सिक्का, यहां जानें कीमत और देखें लुक
Written By: सौरभ सुमन
Wed, Aug 17, 2022 02:44 PM IST
Top mid size sedan under Rs 20 Lakh: अगर आप मिड साइज सेडान (mid size sedan) खरीदना चाहते हैं तो मार्केट में कई ऑप्शन उपलब्ध हैं. मारुति, होंडा से लेकर स्कोडा जैसी कंपनियां भी मार्केट में अपनी मिड साइज सेडान कार के साथ मौजूद है. यहां हम ऐसी ही कुछ चुनिंदा कारों की चर्चा करते हैं जो 20 लाख रुपये तक के बजट में काफी पॉपुलर हैं. ये कारें (mid size sedan) डिजाइन, परफॉर्मेंस, टेक्नोलॉजी और फीचर्स में आपकी उम्मीदों पर खरी उतरने का दम रखती हैं.
1/5
Honda City 5th Generation
होंडा कार्स की भारत में एक बेहद पॉपुलर मिड साइज सेडान कार है होंडा सिटी 5th जेनरेशन (Honda City 5th Generation). इस कार ने होंडा को भारत में एक ऊंचे मुकाम तक पहुंचाया है. इसकी शुरुआती एक्सशोरूम (दिल्ली) कीमत 11,57,300 रुपये है. इस कार को पेट्रोल या डीजल इंजन में खरीद सकते हैं. डीजल में इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 13,17,300 रुपये हैं. कार में फीचर्स और शानदार टेक्नोलॉजी एक्सपीरियंस कराते हैं. कार की 7-Speed CVT i-VTEC Petrol इंजन का माइलेज 18.4 किलोमीटर प्रति लीटर है, जबकि 6-Speed MT i-DTEC Diesel इंजन में माइलेज 24.1 किलोमीटर प्रति लीटर है.
2/5
Hyundai VERNA
कोरियाई कार मैनुफैक्चरर Hyundai की मिड साइज सेडान Hyundai VERNA की भी मार्केट में जबरदस्त धूम है. इस कार की शुरुआती एक्सशोरूम (दिल्ली) कीमत 9,40,600 रुपये है. इस कार को भी पेट्रोल और इंजन दोनों विकल्पों में खरीद सकते हैं. इस कार में तीन इंजन ऑप्शन- 1.0 l Kappa Turbo GDi Petrol, 1.5 l MPI Petrol और 1.5 l U2 CRDi Diesel मिलते हैं. इस कार में भी आपको शानदार फीचर्स और टेक्नोलॉजी का एक्सपीरियंस होगा.
TRENDING NOW
3/5
Maruti Suzuki CIAZ
4/5
ŠKODA SLAVIA
मिड साइज सेडान में स्कोडा स्लाविया (ŠKODA SLAVIA) भी आपकी पसंद बन सकती है. इस कार की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 10.99 लाख रुपये है. इस कार की डिजाइन, कम्फर्ट, पावर, स्पेस, सेफ्टी और स्मार्ट कनेक्टिविटी इसे बेहद खास बनाती है. यह कार पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है. इसमें 1 लीटर और 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिलता है.
5/5