• होम
  • तस्वीरें
  • Tata ने फिर मारी बाजी; Punch.ev और Nexon.ev को मिली 5-स्टार रेटिंग, देखें क्रैश टेस्ट के फोटो

Tata ने फिर मारी बाजी; Punch.ev और Nexon.ev को मिली 5-स्टार रेटिंग, देखें क्रैश टेस्ट के फोटो

टाटा मोटर्स की गाड़ियां अपनी सेफ्टी के लिए जानी जाती हैं. टाटा मोटर्स की पंच और नेक्सॉन को पहले ही 5-स्टार रेटिंग मिल चुकी हैं लेकिन अब इन कार की इलेक्ट्रिक वर्जन को भी 5-स्टार रेटिंग मिल चुकी हैं. Tata Punch.ev और Nexon.ev को 5-स्टार रेटिंग मिल चुकी हैं. भारत एनकैप (Bharat NCAP) की ताजा सेफ्टी रेटिंग में टाटा की इन दोनों कार को 5-स्टार रेटिंग मिली हैं. भारत एनकैप क्रैश टेस्ट में सेफ्टी देने वाली संस्था है, जो Global NCAP की तरह ही काम करती है. बीते साल नितिन गडकरी की अध्यक्षता में इसकी शुरुआत हुई थी. यहां फोटो में देखें कि कैसे पंच ईवी और नेक्सॉन ईवी का क्रैश टेस्ट किया है. 
Updated on: June 13, 2024, 12.38 PM IST
1/6

Tata Punch EV Safety

Bharat NCAP से टाटा पंच ईवी को 5 स्टार रेटिंग मिली है. अडल्ट और चाइल्ड दोनों ही सेफ्टी में कार को 5 स्टार रेटिंग मिली है. 

2/6

Tata Punch EV Safety Rating

एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन की बात करें तो इस कार को भारत एनकैप ने 32 प्वाइंट्स में 31.46 प्वाइंट्स दिए हैं और यहां 5 स्टार रेटिंग मिली है. इसके अलावा चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन की बात करें तो यहां 49 प्वाइंट्स में 45 प्वाइंट्स मिले हैं. 

3/6

Tata Punch EV Safety Ratings Specs

सेफ्टी स्पेक्स की बात करें तो ड्राइवर और पैसेंजर के लिए एयरबैग्स हैं. साइड क्रैश प्रोटेक्शन में साइड हैड कर्टन एयरबैग ड्राइवर और पैसेंजर के लिए है. इसके अलावा साइड चेस्ट बैग भी दिया गया है. 

4/6

Tata Nexon.ev Safety

टाटा की पंच ईवी के बाद नेक्सॉन ईवी को भी 5 स्टार रेटिंग मिली है. इस कार को चाइल्ड और एडल्ट ऑक्यूपेंसी में 5 स्टार रेटिंग दी गई है. 

5/6

Tata Nexon.ev Safety Rating

सेफ्टी रेटिंग की बात करें तो नेक्सॉन ईवी को एडल्ट ऑक्यूपेंसी प्रोटेक्शन में 32 प्वाइंट्स में 29.86 प्वाइंट्स मिले हैं. इसके अलावा चाइल्ड ऑक्यूपेंसी में 49 प्वाइंट्स में से 44.95 प्वाइंट्स मिले हैं. 

6/6

Tata Punch.ev Safety Specs

सेफ्टी इक्विपमेंट की बात करें तो कार में भी फ्रंट और साइड के लिए एयरबैग्स दिए गए हैं. इसके अलावा साइड चेस्ट एयरबैग की भी सुविधा है.