Tata Nexon ने छुआ 5 लाख का नंबर, खरीदारों में जबरदस्त क्रेज, जानिए क्या है इसमें खास
Written By: तनुजा यादव
Wed, Apr 12, 2023 09:10 AM IST
Tata Nexon 500000th Unit: टाटा मोटर्स की दमदार SUV, Tata Nexon की दीवानगी लोगों के बीच बढ़-चढ़कर बोल रही है. कंपनी की ओर से जारी किए ताजा आंकड़ों के मुताबिक, टाटा नेक्सॉन की 500000वीं यूनिट का प्रोडक्शन हो गया है, यानी कि 5 लाख लोग ऐसे हैं, जो टाटा की नेक्सॉन कार को बेहद पसंद करते हैं. कंपनी ने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी और बताया कि टाटा नेक्सॉन की 5 लाख यूनिट्स को तैयार किया जा चुका है. बता दें कि साल 2014 के ऑटो एक्स्पो में इस कार के प्रोटोटाइप को पेश किया गया था और साल 2017 में ये दमदार SUV लॉन्च हुई थी.
1/5
Tata Nexon की कीमत
नई दिल्ली में इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 7.80 लाख रुपए से शुरू होती है और इसकी टॉप वेरिएंट की शुरुआती कीमत 14.30 लाख रुपए तक जाती है. कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, ये दमदार एसयूवी 7 कलर वेरिएंट में आती है. इसमें रॉयल ब्लू, एटलस ब्लैक, फॉलिएज ग्रीन, कैलगेरी व्हाइट, फ्लेम रेड, ग्रासलैंड बेज और डेटोना ग्रे जैसे कलर शामिल हैं.
2/5
Tata Nexon का इंजन
कंपनी ने कार में 2 इंजन टाइप दिए हैं. पहला- 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और दूसरा 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन. ये दोनों ही इंजन BS6 के दूसरे चरण के नियमों का पालन करते हैं. पेट्रोल इंजन 1199 सीसी तो डीजल इंजन 1497 सीसी का है और पेट्रोल इंजन में 3 सिलेंडर और डीजल इंजन में 4 सिलेंडर दिए गए हैं. पेट्रोल इंजन 1750-4000 rpm पर 170 nM का टॉर्क और डीजल इंजन 1500-2750 rpm पर 260 nM का टॉर्क जनरेट करता है. ये कार इको, सिटी और स्पोर्ट जैसे मल्टी ड्राइव मोड्स में आती है.
TRENDING NOW
3/5
Tata Nexon के स्पेसिफिकेशन्स
4/5