Sabse Chhoti electric car: इस इलेक्ट्रिक कार के दीवाने हो जाएंगे आप, जानिए क्या है कीमत और फीचर्स
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Tue, Mar 23, 2021 12:30 PM IST
जापान की कार निर्माता कंपनी टोयोटा मोटर कॉर्पोरेशन (Toyota Motor Corporation) ने सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार C+pod पेश की है. ये गाड़ी देखने में तो काफी खूबसूरत है ही साथ ही काफी किफायती भी है. इस गाड़ी को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि इसका इस्तेमाल कॉर्पोरेट कंपनियों, खास तौर पर ऐसी कंपनियों जिनमें नियमित तौर पर अपने ग्राहकों से मिलने जाना पड़ता है उनके लिए काफी उपयोगी साबित होगी.
1/6
बेहद आकर्षक है ये कार
2/6
शहरों में इस गाड़ी को चलाना होगा आसान
TRENDING NOW
3/6
इस गाड़ी में बेहद खास हैं फीचर्स
इस कार में भीड़ वाले इलाकों में पैदल चल रहे लोगों और दोपहिया वाहनों से टक्कर न हो इसके लिए एक बेहद ही खास फीचर्स दिया गया है. इसे छोटी दूरी के लिए बनाया गया है.पावर के लिए 9.06 kWh की लिथियम ऑयन बैटरी दी गई है, जो इसके फ्लोर के नीचे लगाई गई है. इसका मोटर 12 hp की मैक्सिमम पावर और 56 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.
4/6
एक बार चार्ज करने पर चलती है
Toyota Motor Corporation के मुताबिक C+Pod एक बार चार्ज करने पर लगभग 150 किलोमीटर का माइलेज देगी. मतलब एक बार फुल चार्ज करने पर यह बिना रुके 150 किलोमीटर तक चलेगी. 200V/16A पावर सप्लाई के जरिए यह कार केवल 5 घंटे में फुल चार्ज हो सकती है. वहीं, 100V/6A स्टैंडर्ड पावर सप्लाई की मदद से इस कार को फुल चार्ज होने में 16 घंटे लगेंगे.
5/6
टू सीटर है ये गाड़ी
इस गाड़ी की खूबी है कि ये आकार में बेहद छोटी है. इसके चलते इस गाड़ी को भीड़भाड़ वाली जगहों पर भी ले जाना आसान है. इस कार का कुल वजन महज 690kg है. इसकी लंबाई 2,490mm, चौड़ाई 1290 mm और उंचाई 1,550 mm है. ये कार टू सीटर है. मतलब इस गाड़ी में केवल दो लोगों के बैठने की व्यवस्था है. इस कार के एक्सटीरियर पैनल्स को प्लास्टिक से बनाया गया है, ताकि कार के वजन को कम रखा जा सके.
6/6