₹1 लाख से कम कीमत के 5 पावरफुल स्कूटर, 65 kmpl तक मिलेगा माइलेज
Written By: तनुजा यादव
Thu, May 11, 2023 10:51 PM IST
Scooter Under ₹1 Lakh: आज के दौर में किसी को व्हीकल की जरूतर होती है. हर छोटे-बड़े काम के लिए 4-व्हीलर को निकाला जा सकता, इसलिए घर में 2-व्हीलर का होना जरूरी है. अगर आप कभी स्कूटर या स्कूटी खरीदने की सोचें तो यहां हम आपको 5 ऐसे स्कूटर या स्कूटी (Scooter/Scooty) की लिस्ट बता रहे हैं, जिनकी कीमत 1 लाख रुपए से कम है. ये स्कूटर दमदार फीचर से लैस हैं. इसमें Honda Activa 6G, TVS Jupiter, Suzuki Burgman Street, TVS NTORQ 125 और Suzuki Access 125 जैसे स्कूटर के नाम शामिल हैं. यहां जानिए कि 1 लाख से कम कीमत वाले इन स्कूटरों में कंपनी ने क्या खास दिया है और ये कितना माइलेज देते हैं.
1/5
Honda Activa 6G
इस स्कूटर की दिल्ली में शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 75347 रुपए है. ये स्कूटर 6 वेरिएंट्स और 9 कलर्स में पेश किया गया है. इस स्कूटर में 109 सीसी का इंजन दिया जाता है, जो 7.79 पीएस की मैक्स पावर और 8.84 nM का टॉर्क जनरेट करता है. स्कूटर में 5 लीटर फ्यूल की कैपिसिटी मिलती है. ये स्कूटर 55 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है.
2/5
TVS Jupiter
इस स्कूटर की दिल्ली में शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 72,190 रुपए है. ये स्कूटर 6 वेरिएंट्स और 15 कलर्स में पेश किया गया है. इस स्कूटर में 109 सीसी बीएस6 इंजन दिया जाता है, जो 7.88 पीएस की मैक्स पावर और 8.8 nM का टॉर्क जनरेट करता है. स्कूटर में 6 लीटर फ्यूल की कैपिसिटी मिलती है. ये स्कूटर 50-62 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देता है.
TRENDING NOW
3/5
Suzuki Access 125
इस स्कूटर की दिल्ली में शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 79,400 रुपए है. ये स्कूटर 6 वेरिएंट्स और 15 कलर्स में पेश किया गया है. इस स्कूटर में 124 सीसी इंजन दिया जाता है, जो 8.7 पीएस की मैक्स पावर और 10 nM का टॉर्क जनरेट करता है. स्कूटर में 5 लीटर फ्यूल की कैपिसिटी मिलती है. ये स्कूटर 64 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है.
4/5
Suzuki Burgman Street
इस स्कूटर की दिल्ली में शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 93,000 रुपए है. ये स्कूटर 6 वेरिएंट्स और 15 कलर्स में पेश किया गया है. इस स्कूटर में 124 सीसी इंजन दिया जाता है, जो 8.6 पीएस की मैक्स पावर और 10 nM का टॉर्क जनरेट करता है. स्कूटर में 5.5 लीटर फ्यूल की कैपिसिटी मिलती है. ये स्कूटर 48 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है.
5/5