Mercedes-AMG GT 63 SE: 2.9 सेकंड में 100km/h की रफ्तार, 4 ड्राइविंग मोड्स समेत और भी बहुत कुछ
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Tue, Apr 11, 2023 05:43 PM IST
Mercedes-AMG GT 63 SE Performance Launched: जर्मनी ऑटो मेकर कंपनी मर्सिडीज ने अपनी अबतक की सबसे पावरफुल प्लग-इन हाइब्रिड मॉडल को लॉन्च कर दिया है. इस गाड़ी का नाम है Mercedes-AMG GT 63 SE Performance. कंपनी ने 3.30 करोड़ रुपए की शुरुआती कीमत के साथ इस कार को लॉन्च किया है. कंपनी ने इस गाड़ी के एक्सटीरियर में कई सारे बदलाव किए हैं और इंटीरियर में काफी मामूली बदलाव किए हैं. कंपनी ने इस गाड़ी को 4 ड्राइव मोड्स के साथ लॉन्च किया है. यहां आप इस गाड़ी के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की जानकारी ले सकते हैं और तस्वीरों में गाड़ी की खूबसूरती को भी देख सकते हैं.
1/5
Mercedes-AMG GT 63 SE Performance का लुक
Mercedes-AMG GT 63 SE Performance: लुक्स की बात करें तो स्टैंडर्ड तौर पर AMG GT 63 S E Performance के एक्सटीरियर में कई सारे बदलाव किए गए हैं. एक्सटीरियर में नया फ्रंट बंपर, एलॉय व्हील्स दिए गए हैं. रियर में बम्पर पर एक फ्लैप मिलता है जिसमें चार्जिंग पोर्ट होता है. इंटीरियर में भी मामूली बदलाव किए गए हैं.
2/5
Mercedes-AMG GT 63 SE Performance का इंजन
Mercedes-AMG GT 63 SE Performance: पावर के लिहाज से AMG GT 63 S E Performance में 639bhp पावर पैदा करने वाला, ट्विन-टर्बोचार्ज्ड 4.0-लीटर V8 पेट्रोल इंजन दिया गया है. इस यूनिट को रियर में एक्सल-माउंटेड 204bhp पावर देने वाली इलेक्ट्रिक मोटर से जोड़ा गया है, जिससे यह कुल मिलाकर 843bhp का पावर आउटपुट और 1470Nm का टॉर्क जेनरेट करती है. कंपनी का दावा है कि इससे 316 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिल सकती है और यह 2.9 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है.
TRENDING NOW
3/5
Mercedes-AMG GT 63 SE Performance का इन्फोटेंमेंट
Mercedes-AMG GT 63 SE Performance: मर्सिडीज की नई AMG सेडान पावरफुल इंजन के साथ शानदार फीचर्स से भी लैस है. इसके केबिन में 12.4 इंच के दो बड़े स्क्रीन लगाए गए हैं जो कि इंफोटेनमेंट डिस्प्ले और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर का काम करते हैं. कंपनी इसके इंटीरियर में एक्सक्लूसिव स्पोर्ट्स सीट्स और स्पोर्ट्स डिजाइन एलिमेंट दे रही है.
4/5