• होम
  • तस्वीरें
  • Maruti Swift के फेसलिफ्ट में नहीं आया मज़ा? खरीदने के लिए ये कार भी बन सकती हैं बढ़िया ऑप्शन

Maruti Swift के फेसलिफ्ट में नहीं आया मज़ा? खरीदने के लिए ये कार भी बन सकती हैं बढ़िया ऑप्शन

देश की दिग्गज कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने हाल ही में अपनी पॉपुलर हैचबैक स्विफ्ट (Hatchback swift 2024) को लॉन्च किया. कंपनी ने 5 वेरिएंट में इस कार को लॉन्च किया है. कार की शुरुआती कीमत 6.49 लाख रुपए है. कंपनी ने इस बार सेफ्टी का भी खास ख्याल रखा है. 6 एयरबैग्स स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर दिए हैं. लेकिन सुरक्षा के लिहाज से मारुति की गाड़ियां उतना अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाती. ऐसे में लोगों के मन में दूसरी कार खरीदने का भी ख्याल रहता है. अगर नई वाली स्विफ्ट नहीं पसंद आई है तो इन कार को भी अपना ऑप्शन बना सकते हैं.
Updated on: May 13, 2024, 12.19 PM IST
1/5

Hyundai Grand i10 Nios

इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.92 लाख रुपए है और टॉप वेरिएंट की कीमत लगभग 9 लाख रुपए है. कार में 1.2 लीटर का 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 83 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 113 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. पेट्रोल में ये कार 18 kmpl और सीएनजी में 27 kmpl का माइलेज देती है. 

2/5

Tata Tiago

टाटा टियागो की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.65 लाख रुपए है. सेफ्टी के लिहाज से 4-स्टार रेटिंग से लैस है. कार में 1.2 लीटर का 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है. ये कार 86 बीएचपी की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है. पेट्रोल वेरिएंट में 20 kmpl का माइलेज और सीएनजी में 26.49 kmpl का माइलेज देती है. 

3/5

Tata Punch

टाटा की पंच सेफ्टी में 5-स्टार रेटिंग से लैस है और इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.13 लाख रुपए है. ये कार भी सीएनजी ऑप्शन के साथ आती है. कार में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 88 पीएस की मैक्सिमम पावर जनरेट करता है. 

4/5

Renault Triber

रेनोल्ट की ट्राइबर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6 लाख रुपए है. कार में 1 लीटर का 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है. माइलेज की बात करें तो ये कार 18.2 से लेकर 20 kmpl तक का माइलेज कवर कर लेती है. 

5/5

Toyota Glanza

इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.86 लाख रुपए है और टॉप वेरिएंट की कीमत 10 लाख रुपए तक जाती है. इंजन की बात करें तो इस कार में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 88.5 बीएचपी तक की मैक्सिमम पावर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है.