• होम
  • तस्वीरें
  • Mahindra Thar Vs Maruti Jimny: इंजन, लुक्स और डिजाइन में कौन-सी कार है किससे बेहतर, आपकी जेब के लिए कौन-सी फिट

Mahindra Thar Vs Maruti Jimny: इंजन, लुक्स और डिजाइन में कौन-सी कार है किससे बेहतर, आपकी जेब के लिए कौन-सी फिट

ऑटो एक्सपो 2023 में मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने अपनी दमदार SUV, Maruti Jimny से पर्दा उठाया था. कंपनी की ये SUV लुक्स में तो महिंद्रा की थार को टक्कर दे रही है. कंपनी के दावे के मुताबिक, ये एक ऑफरोडिंग SUV है, जिसमें 5 डोर वर्जन को पेश किया गया है. ऑटो एक्सपो में कंपनी ने जैसे ही इस गाड़ी पर से पर्दा उठाया था, तभी से इस गाड़ी की तुलना महिंद्रा की Thar से हो रही है, जो पहले ही मार्केट में धाक जमा चुकी है. ऐसा बताया जा रहा है कि बहुत जल्द मार्केट में Maruti Jimny को लॉन्च कर दिया जाएगा. अभी आधिकारिक तौर पर इसका कोई ऐलान नहीं किया गया है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि मई महीने में कंपनी इस धांसू एसयूवी को भारतीय बाजार में उतार सकती है. आइए जानते हैं कि Mahindra Thar और Maruti Jimny के बीच कड़ी टक्कर क्यों हो सकती है और दोनों में क्या फीचर्स हैं. 
Updated on: March 27, 2023, 10.54 AM IST
1/5

Mahindra Thar Vs Maruti Jimny: कीमत

दोनों कार की कीमतों की बात करें तो बाजार में अभी महिंद्रा की थार 9.99 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर मिलती है और 16.49 लाख रुपए (एक्स शोरूम कीमत) तक जाती है. इसके अलावा मारुति सुजुकी ने अपनी दमदार SUV Jimny की कीमत का कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है लेकिन इसकी कीमत भी 10 लाख रुपए से शुरू हो सकती है.   

2/5

Mahindra Thar Vs Maruti Jimny: इंजन

महिंद्रा थार में 3 इंजन ऑप्शन हैं, इसमें 2 टर्बो पेट्रोल (150 पीएस/320 एनएम), 2.2 लीटर डीजल (130पीएस/300 एनएम) और 1.5 लीटर डीजल (118पीएस/300 एनएम) में उपलब्ध है. इसके अलावा मारुति सुजुकी Jimny में मात्र 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन (105पीएस/134.2एनएम) के साथ आएगी. थार में इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड आता है. वहीं Jimny में 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन है. 

3/5

Mahindra Thar Vs Maruti Jimny: इंटीरियर लुक

महिंद्रा थार में 7.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (एंड्रॉयड ऑटो, एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी), ऑटो एसी, क्रूज कंट्रोल, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल और डिजिटल एमआईडी वाला इंस्ट्रूमेंट कलस्टर मिलता है. वहीं Jimny में 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ), क्रूज कंट्रोल और ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स हैं. 

4/5

Mahindra Thar Vs Maruti Jimny: लुक्स और डिजाइन

Maruti Jimny 5 डोर वर्जन का लुक पिछले 3 डोर मॉडल जैसा ही है. कंपनी ने इसके व्हीलबेस को बढ़ाया है. जिम्नी में अपराइट पिलर्स, क्लीन सरफेस, सर्कुलर हेडलैंप, स्लैटेड ग्रिल, चंकी ऑफ रोड टायर्स और फ्लेयर्ड व्हील्स दिए गए हैं. मारुति जिम्नी का साइज 3985mm, चौड़ाई 1645mm और उंचाई 1720mm है और इसकी व्हीलबेस 2590 एमएम का है. वहीं महिंद्रा थार की लंबाई 3985 एमएम, चौड़ाई 1820 एमएम और ऊंचाई 1855 एमएम है. थार में 2450 एमएम का व्हीलबेस दिया गया है.   

5/5

Mahindra Thar Vs Maruti Jimny: एक्सटीरियर लुक

Jimny में कंपनी ने ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम दिया गया है. इसके अलावा इसमें मैनुअल ट्रांसफिक केस भी दिया गया है, जो अलग-अलग मोड देता है. इसमें ‘2WD-high’, ‘4WD-high’ और ‘4WD-low’ दिया गया है. जिम्नी में कंपनी ने 210mm का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया है. वहीं Thar 2WD के केबिन में ऑटो स्टार्ट/स्टॉप फीचर मिलता है. थार में स्टीयरिंग व्हील और ड्राइवर के दरवाजे के बीच कंट्रोल पैनल के जरिए एक्सेस किया जा सकता है.