Mahindra और Hyundai ने दिया ग्राहकों को झटका! Thar, XUV700, Creta, Venue समेत इन गाड़ियों के बढ़ा दिए दाम
Mahindra & Hyundai Car Price Hike: देश में नए फाइनेंशियल ईयर यानी कि 1 अप्रैल से कई ऑटो कंपनियों ने अपने गाड़ियों के दाम बढ़ा दिए हैं. गाड़ियों के दाम इसलिए बढ़ाए गए हैं क्योंकि 1 अप्रैल से देश में कार्बन एमिशन के नए नॉर्म्स लागू हो गए हैं. अब BS6 का दूसरा चरण लागू हो गया है और इसके तहत गाड़ियों के इंजन को रियल ड्राइविंग एमिशन मानक (RDE) के अनुरूप बनाने के लिए ऑटो कंपनियों ने अपने कई मॉडल्स के दाम बढ़ा दिए हैं. कंपनियों का कहना है कि ऐसा करने से कंपनियों की इनपुट कॉस्ट बढ़ गई है, जिसकी वजह से गाड़ियों के दाम बढ़ाए जा रहे हैं. इसी सिलसिले में महिंद्रा और ह्यूंदई ने अपनी कई गाड़ियों की कीमतों में इजाफा किया है. इसमें Mahindra Thar, Mahindra XUV700, Mahindra Scorpio N, Hyundai Creta, Hyundai Venue, Hyundai Alcazar समेत कई गाड़ियों के नाम शामिल हैं. बता दें कि ये सभी दाम 1 अप्रैल से लागू हो गए हैं.