Maruti, Tata, Toyota के कस्टमर ध्यान दें! कोरोना के चलते फ्री सर्विस, वारंटी पीरियड बढ़ा; चेक करें डिटेल
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Thu, May 13, 2021 02:11 PM IST
अगर आपके पास मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki), टाटा मोटर्स (Tata Motors) या टोयोटा (Toyota Kirloskar Motor) की गाडि़यां हैं तो आपके लिए काम की खबर है. कोरोना महामारी के चलते इन कंपनियों ने ग्राहकों की जरूरतों को देखते हुए फ्री सर्विस और वारंटी पीरियड के एक्सटेंड कर दिया है. यानी, जो ग्राहक कोरोना लॉकडाउन के चलते अभी तक फ्री सर्विस और वांरटी का फायदा नहीं उठा पाए हैं, अब कंपनियों की ओर से उन्हें कुछ दिन और मिलेंगे. आइए जानते हैं इन कंपनियों ने ग्राहकों को कब तक राहत दी है.
1/3
मारुति सुजुकी
मारुति सुजुकी इंडिया ने ऐलान किया है कि वह ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए वाहनों की फ्री सर्विस और वारंटी पीरियड आगे बढ़ा रही है. कोरोनावायरस की दूसरी लहर में लॉकडाउन के चलते ग्राहकों को हो रही दिक्कत को देखते हुए कंपनी ने यह कदम उठाया है. ताकि ग्राहकों को फ्री सर्विस और वारंटी पर किसी तरह की दिक्कत ना आए. कंपनी ने फ्री सर्विस और वारंटी को 30 जून 2021 तक के लिए बढ़ा दिया है. फ्री सर्विस और वारंटी पीरियड के लिए एक्सटेंशन उन वाहन मालिकों के लिए है जिनके कार की वारंटी और फ्री सर्विस 15 मार्च 2021 से लेकर 31 मई 2021 के बीच एक्सपायर होने वाली है.
2/3
टोयोटा मोटर
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने प्री-पेड सर्विसेज पैकेज को भी एक्स्टेंड किया है. कंपनी ने कहा कि जिन राज्यों में कोरोना संकट के चलते प्रतिबंध लगे हैं, वहां वारंटी और फ्री सर्विस पीरियड को एक महीने के लिए बढ़ा दिया है. इसका फायदा कस्टमर कनेक्ट प्रोग्राम 2.0 के तहत आने वाले ग्राहकों को मिलेगा. टोयोटा किर्लोस्टर मोटर के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट नवीन सोनी ने बयान में कहा है कि कस्टमर कनेक्ट प्रोग्राम 2.0 ग्राहकों की सुविधा के मुताबिक उन्हें सेवाएं उपलब्ध कराने को लेकर कंपनी कमिटेड है.
TRENDING NOW
3/3