SUV खरीदनी हो इलेक्ट्रिक तो ये हो सकती हैं फैंटैस्टिक, फुल चार्ज में देती हैं लंबे सफर का मजा
Written By: सौरभ सुमन
Sun, Jul 11, 2021 03:55 PM IST
पेट्रोल और डीजल की कीमतें सातवें आसमान पर हैं. ऐसे में गाड़ी चलाना थोड़ा मुश्किल हो रहा है. फ्यूल का बजट बेतहाशा बढ़ गया है. ऐसे में अगर आप ईंधन की बढ़ती महंगाई से बचने के लिए दमदार इलेक्ट्रिक एसयूवी (Electric SUV) खरीद सकते हैं. भारत में इस वक्त टाटा मोटर्स (Tata Motors), Hyundai सहित बड़ी-बड़ी ऑटोमोबाइल कंपिनयां अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी उपलब्ध करा रही हैं. बेहद दमदार परफॉर्मेंस और फीचर्स के साथ आप लंबी दूसरी तक का सफर तय कर सकते हैं. यहां हम ऐसी ही खास एसयूवी की बात करते हैं.
1/6
कोना इलेक्ट्रिक
कोरियाई ऑटोमोबाइल कंपनी Hyundai भारत में अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी Kona की बिक्री करती है. कंपनी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, फुल चार्ज में यह एसयूवी 452 तक किलोमीटर तक का सफर पूरा करती है. इसकी कीमत 23,77,900 रुपये (Electric Electric Automatic Premium) और 23,96,649 रुपये (Electric Electric Automatic Premium Dual tone) है. (फोटो - ऑफिशियल वेबसाइट से)
2/6
टाटा नेक्सन ईवी
टाटा मोटर्स की काफी पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी टाटा नेक्सॉन इलेक्ट्रिक वेरिएंट में भी उपलब्ध है. आप इस कार को राज्य सरकार की तरफ से मिल रही भारी सब्सिडी पर खरीद सकते हैं. हाल में इस एसयूवी का डार्क वेरिएंट आया है. इसकी कीमत 13.99 लाख रुपये से लेकर 16.85 लाख रुपये तक में खरीद सकते हैं. यह कार फुल चार्ज में 312 किलोमीटर का सफर तय करती है. (फोटो - ऑफिशियल वेबसाइट से)
TRENDING NOW
3/6
एमजी जेड एस ईवी
4/6
टाटा टिगोर ईवी
5/6
महिंद्रा ई-वेरिटो
6/6