• होम
  • तस्वीरें
  • इलेक्ट्रिक कार कंपनी Tesla अगले साल भारत में देगी दस्तक, कस्टमर्स को मिलेंगे नए ऑप्शन

इलेक्ट्रिक कार कंपनी Tesla अगले साल भारत में देगी दस्तक, कस्टमर्स को मिलेंगे नए ऑप्शन

भारत में कार के शौकीनों के लिए अच्छी खबर है. अमेरिकन इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला (Tesla) भारतीय कार मार्केट में अगले साल एंट्री करने जा रही है. इस पर मुहर खुद टेस्ला के सीईओ एलेन मस्क (Tesla CEO Elon Musk) ने लगाई है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, कार कंपनी टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने शुक्रवार को कहा कि इलेक्ट्रिक कार मैनुफैक्चरर 2021 में भारतीय बाजारों में आने के लिए तैयार है. 
Updated on: October 02, 2020, 09.05 PM IST
1/5

ट्विटर पोस्ट के जवाब में खुलासा

मस्क ने टेस्ला कारों को भारत में लाने का खुलासा एक ट्विटर पोस्ट के जवाब में किया, जिसमें एक यूजर ने टेस्ला को भारत में आने के बारे में पूछा. (IANS)

2/5

मस्क ने प्रतिक्रिया में कहा....

मस्क ने ट्वीट की प्रतिक्रिया देते हुए एक टी-शर्ट की तस्वीर पोस्ट की, जिसमें 'इंडिया लव टेस्ला', 'इंडिया वॉन्ट टेस्ला' लिखा था. उन्होंने तस्वीर के साथ ट्वीट में लिखा, "अगले साल पक्का. आप सभी को इसका इंतजार करने के लिए धन्यवाद.(रॉयटर्स)

3/5

पहले भी टेस्ला रही है तैयार 

इससे पहले भी कई बार टेस्ला भारतीय बाजारों में आने को तैयार थी, लेकिन कुछ सरकारी नियम के तहत कंपनी भारत में एंट्री नहीं कर सकी. इस बार ऐसा लगता है कि सारी बाधाएं दूर होने वाली हैं. (रॉयटर्स)

4/5

तब मस्क ने भारत न आने की बताई थी वजह

साल 2018 में ट्वीट करके मस्क ने साझा किया था कि कुछ चुनौतीपूर्ण सरकारी नियमों के कारण कंपनी भारत में प्रवेश नहीं कर पा रही है.(रॉयटर्स)

5/5

अगले साल ला सकती है कार

मस्क के ट्वीट से लगता है कि कंपनी अगले साल भारतीय बाजार में कार लॉन्च कर सकती है. ऐसा होने पर भारतीय ऑटो इंडस्ट्री में कॉम्पिटीशन और जबरदस्त होगा. (रॉयटर्स)