• होम
  • तस्वीरें
  • Dussehra 2022: ड्राइविंग से जुड़ी इन 10 बुरी आदतों को आज ही करें दूर, खुद की और दूसरों की हो सकेगी सुरक्षा

Dussehra 2022: ड्राइविंग से जुड़ी इन 10 बुरी आदतों को आज ही करें दूर, खुद की और दूसरों की हो सकेगी सुरक्षा

Dussehra 2022: अगर आप ड्राइविंग करते हैं और इस दौरान आप कई तरह की लापरवाही करते हैं तो यह बुरी आदतें आपको आज ही छोड़ (10 bad driving habits to avoid)  देनी चाहिए और लागू नियमों का पालन करना चाहिए.
Updated on: October 05, 2022, 11.37 AM IST
1/10

रोड साइन

जब आप ड्राइव कर रहे हों तो रोड में दर्शाए गए रोड साइन (ignoring road signs)का जरूरी तौर पर ध्यान रखें. इससे आपको तो सुविधा होगी ही, दूसरों को भी आपकी वजह से परेशानी नहीं होगी.

2/10

गलत तरीके से ड्राइविंग

अगर आप रोड पर गलत तरीके से ड्राइव (rash driving) करते हैं यानी तेज स्पीड और जिग जैग तरीके से गाड़ी चलाते हैं तो यह बुरी आदत तुरंत सुधार लेनी चाहिए. इससे आप खुद दुर्घटना के शिकार हो सकते हैं और रोड पर चल रही दूसरी गाड़ियों के लिए भी परेशानी नहीं रह जाएगी.

3/10

मोबाइल फोन

एक्सपर्ट्स का मानना है कि गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल भूलकर भी न करें. अगर बात करनी जरूरी ही हो तो गाड़ी साइड में पार्क कर बात कर लें. ड्राइव करते मोबाइल पर बात करना दुर्घटना को न्योता देने के बराबर है.

4/10

हाई बीम

रात में गाड़ी चलाना दिन के मुकाबले चुनौतीपूर्ण होता है. ऐसे में रात को अपनी गाड़ी में हाई बीम (high beam) का गलत इस्तेमाल करने से बचें. इससे सामने से आ रही गाड़ियों के ड्राइवर को परेशानी होती है.

5/10

ड्रिंक एंड ड्राइव

अगर आप एक जिम्मेदार ड्राइवर हैं तो आपको कभी भी शराब पीकर गाड़ी (drink and drive)नहीं चलानी चाहिए. अगर आप ऐसा करते हैं तो यह दुर्घटना को दावत देने जैसा है. इससे आप भी और रोड पर चल रही दूसरी गाड़ियों के ड्राइवर भी सुरक्षित रहेंगे.

6/10

स्पीड

कभी भी हाई स्पीड ड्राइविंग न करें. इससे आपका गाड़ी पर नियंत्रण खोने का रिस्क बढ़ जाता है. आप दुर्घटना के शिकार हो सकते हैं. 

7/10

बेवजह हॉर्न बजाना

अगर आप गाड़ी चला रहे हैं तो रोड पर बेवजह हॉर्न (unwanted honking) न बजाएं. इससे ध्वनि प्रदूषण बढ़ता है और लोगों को परेशानी होती है.

8/10

सीट बेल्ट न लगाना

गाड़ी चलाते समय अगर आप सीट बेल्ट नहीं (not wearing seat belts) लगाते हैं तो यह एक बहुत बड़ी लापरवाही है. सीट बेल्ट लगाने की आज से ही आदत डाल लें. सीट बेल्ट लगाने से दुर्घटना की स्थिति में काफी हद तक आपकी सुरक्षा होती है.

9/10

अपनी लेन में नहीं चलना

गाड़ी हमेशा अपनी लेन में चलाएं. अगर आप मनमाने ढंग से कभी भी किसी भी लेन (driving out of lanes) में चलते हैं तो यह बुरी आदत आज से सुधार लें. साथ ही अगर आपको ओवरटेक करना हो तो हमेशा दाईं तरफ से करें, बाईं तरफ से भूलकर भी नहीं.

10/10

बहुत कम दूरी पर पीछे चलना

क्या आप भी अगली गाड़ी के पीछे बिल्कुल कम दूरी (tailgating) पर चलते हैं? अगर हां, तो इस बुरी आदत को आज से सुधार लें. ज्यादा दूरी के गैप पर गाड़ी चलाएं. कम दूरी पर चलने से दुर्घटना की संभावना बढ़ सकती है. ज्यादा दूरी पर रहने से आप हादसे की स्थिति में काफी हद तक खुद को बचा सकेंगे.