Ducati India ने पेश की 10 लाख की बाइक, देखते ही आपका आ जाएगा दिल, देखें तस्वीरें
Written By: सौरभ सुमन
Mon, Mar 15, 2021 04:21 PM IST
लग्जरी बाइक कंपनी Ducati India ने भारत में अपने BS6 Scrambler मॉडल की दो बाइक-Scrambler Nightshift और Scrambler Desert Sled लॉन्च कर दी. काफी अट्रैक्टिव दिखने वाली यह बाइक या मोटरसाइकिल बेहद खास है. कंपनी ने इस बाइक की बुकिंग भी आज से शुरू कर दी है. यह बुकिंग भारत में उसके कुल नौ Ducati डीलरशिप के जरिये कर सकते हैं.
1/5
बाइक की कीमत
2/5
दोनों बाइक में जबरदस्त इंजन
Ducati Scrambler Nightshift और Desert Sled बाइक में 803 CC L-twin two-valve इंजन है. इसमें शानदार टॉर्क है जो राइडिंग में जबरदस्त पावर का एक्सपीरियंस कराता है. इस बाइक से लेट नाइट राइड का एक अलग ही एक्सपीरियंस होगा. इसका इंजन 8,250 rpm पर 73 HP का पावर देता है और 5,750 rpm पर मैक्सिमम टॉर्क जेनरेट करता है. (Ducati India)
TRENDING NOW
3/5
6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है बाइक
4/5