BMW ने भी दी इलेक्ट्रिक Car बाजार में दस्तक, पेश की फुल इलेक्ट्रॉनिक सेडान i4
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Thu, Mar 18, 2021 03:36 PM IST
BMW Best Electric Cars in India : लग्जरी कार बनाने वाली दिग्गज जर्मन कंपनी बीएमडब्ल्यू (BMW) के चाहने वालों के लिए एक और इंजन ऑप्शन आने वाला है. आई4 (i4) के नाम से अपनी पहली फुल इलेक्ट्रॉनिक कार का अनावरण कर दिया है, जिसे इसी साल मार्केट में लाया जाएगा. बीएमडब्ल्यू की योजना साल 2025 तक 25 इलेक्ट्रिफाइड कारों को पेश करने की है और इसने अपनी फोर डोर वाली नई मॉडल की पहली तस्वीर पेश की.
1/7
4 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार
ईपीए टेस्ट प्रक्रियाओं के आधार पर अपने खुद के प्रारंभिक टेस्टिंग के मुताबिक, BMW i4 full electric car मॉडल को अलग-अलग संस्करणों में पेश किया जाएगा, जिसमें 482 किमी तक के रेंज को कवर किया जाएगा. 390 किलोवॉट/530 हॉर्सपावर तक के पावर आउटपुट के साथ बीएमडब्ल्यू आई4 लगभग 4 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है.
2/7
आई4 एक वास्तविक बीएमडब्ल्यू
कस्टमर, ब्रांड और सेल्स के लिए जिम्मेदार बीएमडब्ल्यू AG के बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट के सदस्य पीटर नोटा ने कहा, "अपने स्पोर्टी लुक्स, क्लास ड्राइविंग डायनामिक्स में सर्वश्रेष्ठ और जीरो लोकल उत्सर्जन के साथ बीएमडब्ल्यू आई4 एक वास्तविक बीएमडब्ल्यू है. यह अब एक तरह से बीएमडब्ल्यू ब्रांड का दिल बन चुका है, जो फुली इलेक्ट्रिक तरीके से धड़क रहा है."
TRENDING NOW
3/7
Switch Delhi कैंपेन
कंपनी ने अपने एक बयान में कहा, इसमें स्पोर्टिनेस, कम्फर्ट, शानदार परफॉर्मेस सभी का ध्यान रखा गया, जो अपने सेगमेंट में इसे यूनिक बनाता है. इसके बारे में ज्यादा जानकारी बाद में जारी की जाएगी. बता दें कि दिल्ली में Air Pollution कम करने के लिए केजरीवाल सरकार Switch Delhi कैंपेन चला रही है. यह कैंपेन आपके लिए कैसे फायदेमंद हो सकती है. इस कैंपेन का पहला मकसद Electric car पर मिलने वाला भारी भरकम डिस्काउंट है. अगर आप 10 लाख रुपए के बजट में Electric Car खरीदते हैं तो आपके करीब 3 लाख रुपए सीधे तौर पर बचेंगे.
4/7
Tata Motors Nexon EV XM की कीमत
5/7
Tata Nexon EV पर भारी छूट
6/7
Tata Tigor EV का Xshowroom Price
7/7