KIA Price Hike
पिछले कुछ सालों में KIA ने ऑटो सेक्टर अपनी जगह बनाई है. फिलहाल कंपनी भारत की पांचवीं सबसे बड़ी कारमेकर है. 31 दिसंबर, 2022 के बाद से कंपनी की कारें 50,000 रुपये तक महंगी हो सकती हैं. KIA अपनी Sonet, Seltos और
Carens जैसी गाड़ियों के लिए जानी जाती है.
1/7
मारुति की गाड़ियां होंगी महंगी
Maruti नए साल से अपनी गाड़ियां महंगी कर देगी. ये सभी मॉडलों के लिए अलग-अलग वृ्द्धि होगी. हालांकि कंपनी ने अभी तक यह नहीं बताया कि किस गाड़ी की कीमतों में कितनी वृद्धि होगी. एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कंपनी ने कहा कि वो द्रास्फीति और हाल के रेगुलेटरी जरूरतों को पूरा करने के दबाव में है. ऐसे में गाड़ियों की कीमतों को बढ़ाना जरूरी हो गया है. Alto, Alto K10, Ignis, WagonR, Celerio, S-Presso, Swift, Eeco, Dzire, Brezza, Ciaz, Ertiga, XL6 और Grand Vitara मारुति की कुछ बेस्टसेलिंग गाड़ियां हैं, इनके दाम बढ़ सकते हैं.
2/7
हुंदै की गाड़ियों के बढ़ जाएंगे दाम
TRENDING NOW
3/7
होंडा भी बढ़ाएगा दाम
4/7
टाटा मोटर्स ने भी किया है ऐलान
टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपनी कॉर्मशियल गाड़ियों की कीमत नए साल में 2 जनवरी 2023 से बढ़ाने की हाल ही में घोषणा की है. कंपनी की गाड़ियों के लिए अब कस्टमर्स को 2 प्रतिशत ज्यादा कीमत देनी होगी. दाम में बढ़ोतरी अलग-अलग मॉडल और वेरिएंट के मुताबिक अलग-अलग होगी, यह कॉमर्शियल वाहनों की पूरी सीरीज पर लागू होगी.
5/7
KIA की गाड़ियों के बढ़ेंगे दाम
6/7