• होम
  • तस्वीरें
  • Car Prices Hike: जनवरी, 2023 से ये गाड़ियां खरीदने के लिए खर्च करने होंगे ज्यादा पैसे, होने वाली हैं महंगी

Car Prices Hike: जनवरी, 2023 से ये गाड़ियां खरीदने के लिए खर्च करने होंगे ज्यादा पैसे, होने वाली हैं महंगी

Car Price Hike: अगर आप आने वाले साल में गाड़ी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो जान लीजिए कि आपको ज्यादा पैसे चुकाने पड़ सकते हैं. Audi Mercedes से लेकर Maruti, Tata, Hyundai और Honda सहित कई और भी कंपनियां हैं जो जनवरी, 2023 से अपनी गाड़ियों की कीमतें बढ़ा रही हैं.
Updated on: December 17, 2022, 09.58 AM IST
1/7

मारुति की गाड़ियां होंगी महंगी

Maruti नए साल से अपनी गाड़ियां महंगी कर देगी. ये सभी मॉडलों के लिए अलग-अलग वृ्द्धि होगी. हालांकि कंपनी ने अभी तक यह नहीं बताया कि किस गाड़ी की कीमतों में कितनी वृद्धि होगी.  एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कंपनी ने कहा कि वो द्रास्फीति और हाल के रेगुलेटरी जरूरतों को पूरा करने के दबाव में है. ऐसे में गाड़ियों की कीमतों को बढ़ाना जरूरी हो गया है. Alto, Alto K10, Ignis, WagonR, Celerio, S-Presso, Swift, Eeco, Dzire, Brezza, Ciaz, Ertiga, XL6 और Grand Vitara मारुति की कुछ बेस्टसेलिंग गाड़ियां हैं, इनके दाम बढ़ सकते हैं.

2/7

हुंदै की गाड़ियों के बढ़ जाएंगे दाम

हुंदै ने कहा है कि बढ़ते इनपुट लागतों के प्रभाव को आंशिक रूप से कम करने के लिए कंपनी अगने महीने से अपनी गाड़ियों की कीमतों में इजाफा करने जा रही है. मॉडल रेंज के लिए नई कीमतें जनवरी 2023 से लागू होंगी.

3/7

होंडा भी बढ़ाएगा दाम

जापानी कार कंपनी होंडा कार्स (Honda cars) जनवरी 2023 से कारों की कीमतों में बढ़ोतरी करने जा रही है. नए साल में कंपनी के पूरे मॉडल की कीमतों में 30 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी होने जा रही है. यह बढ़ोतरी अलग-अलग मॉडल के हिसाब से होगी.

4/7

टाटा मोटर्स ने भी किया है ऐलान

टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपनी कॉर्मशियल गाड़ियों की कीमत नए साल में 2 जनवरी 2023 से बढ़ाने की हाल ही में घोषणा की है. कंपनी की गाड़ियों के लिए अब कस्टमर्स को 2 प्रतिशत ज्यादा कीमत देनी होगी. दाम में बढ़ोतरी अलग-अलग मॉडल और वेरिएंट के मुताबिक अलग-अलग होगी, यह कॉमर्शियल वाहनों की पूरी सीरीज पर लागू होगी.

5/7

KIA की गाड़ियों के बढ़ेंगे दाम

पिछले कुछ सालों में KIA ने ऑटो सेक्टर अपनी जगह बनाई है. फिलहाल कंपनी भारत की पांचवीं सबसे बड़ी कारमेकर है. 31 दिसंबर, 2022 के बाद से कंपनी की कारें 50,000 रुपये तक महंगी हो सकती हैं. KIA अपनी Sonet, Seltos और  Carens जैसी गाड़ियों के लिए जानी जाती है.

6/7

कुछ और कंपनियों ने किया ऐलान

जीप ने इसी हफ्ते प्राइस हाइक का ऐलान किया है. कंपनी की Compass, Wrangler, Meridian के साथ नई-नई लॉन्च हुई Grand Cherokee 2 से 4 पर्सेंट तक महंगी हो सकती हैं. Renault की पॉपुलर गाड़ियों जैसे Kwid, Kiger और Triber की कीमतें भी बढ़ सकती हैं.Citroen के C3 और  C5 का भी प्राइस रेंज बढ़ेगा. 

7/7

लग्ज़री गाड़ियां होंगी और महंगी

नए साल में लग्ज़री गाड़ियां खरीदना और महंगा हो जाएगा क्योंकि Audi और Mercedes-Benz ने इनपुट और ऑपरेशनल कॉस्ट को देखते हुए प्राइस हाइक का ऐलान किया है. इनके अलग-अलग रेंज में अच्छी-खासी बढ़ोतरी देखी जा सकती है.