बिंदास करो गाड़ी में ये 5 मोडिफिकेशन; कार का लुक हो जाएगा शानदार फिर भी नहीं कटेगा चालान
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Mon, Aug 26, 2024 12:23 PM IST
मौजूदा समय में कार मोडिफाई कराना बहुत आम बात है. लोग कार खरीदते हैं और आफ्टर मार्केट से अच्छे दाम में कार को मोडिफाई कराते हैं और यही वजह है कि आफ्टर मार्केट की सेल्स और डिमांड लगातार बढ़ रही है. हालांकि कार में बहुत कुछ काम सामान मोडिफाई नहीं कराया जा सकता है. मोटर व्हीकल एक्ट 1988 के सेक्शन 52 के मुताबिक, गाड़ी का मालिक अपनी कार में इतना ही बदलाव करवा सकता है, जितना रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) में डीलर्स की ओर से बताई गई हो. अगर इसके अलावा कुछ और भी मोडिफिकेशन होते हैं तो शायद चालान कट सकता है लेकिन चालान से बचना है तो यहां हम आपको ऐसे मोडिफिकेशन्स बता रहे हैं, जिनसे चालान नहीं कटता है.
1/5
कार का कलर चेंज
2/5
एलॉय व्हील्स में बदलाव
अगर आपकी कार में स्टील व्हील्स दिए गए हैं तो आप इसे बदलकर एलॉय व्हील्स करवा सकते हैं. कार को शानदार लुक देना है तो एलॉय व्हील्स करवा सकते हैं. आजकल एलॉय व्हील्स का काफी डिमांड भी है. हालांकि ध्यान रखने वाली बात ये है कि कार कंपनी ने व्हील का साइज जो तय किया है, उतना ही होना चाहिए और व्हील कार की बॉडी से बाहर ना निकले.
TRENDING NOW
3/5
UV कट ग्लास लगाना
4/5