Car maintenance Tips: क्या आप एक कार मालिक हैं? अगर हां, तो क्या आप कार की देखभाल अच्छी तरह करते हैं? टाटा मोटर्स ने कार की देखभाल (car maintenance) को बेहद जरूरी बताते हुए कुछ खास बातों पर गौर करने की खास सलाह दी है. कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, कुछ जो बातें छोटी लगती हैं वो दरअसल, जरूरी हैं. आइए यहां हम इसे समझने की कोशिश करते हैं.
1/5
फ्यूल को लेकर कितने एक्टिव हैं आप
आपकी कार का लॉकडाउन न हो इसके लिए टाटा मोटर्स की एक सलाह यह भी है कि कार का फ्यूलटैंक हमेशा फुल रखें. इससे मॉयश्चर की समस्या नहीं आएगी.
2/5
कार की बैटरी का ख्याल
कार की बैटरी बेहद अहम है. इसे सप्ताह में एक दिन कम से कम 20 मिनट तक जरूर चार्ज करें. अगर कार का लंबे समय तक इस्तेमाल नहीं है तो बैटरी के -ve टर्मिनल को हटा दें.
कार को कवर से ढकना चाहिए. इससे आपके कार की शाइनिंग बरकरार रहती है. साथ ही इस पर धूल की परत नहीं जमती है.
4/5
सेनिटाइजेशन या सफाई मेंटेन रखें
कार की स्टीयरिंग व्हील या कार की इंटीरियर में किसी भी टच प्वॉइंट को साफ रखें. क्लिनिंग सॉल्यूशन में कार शैम्पू या साबुन और पानी का इस्तेमाल 30:70 के रेशियो में करें.
5/5
टायर की देखभाल है बेहद जरूरी
कार को थोड़ा आगे-पीछे कर टायर का प्रेशर चेक करें. यह भी देखें कि टायर के रबर में कोई कट तो नहीं लग गया है. टायर में एयर प्रेशर पर्याप्त रहने से रबर में क्रैक नहीं आते हैं. कार का वाइपर आर्म्स भी उठे हुए पोजिशन में होने चाहिए.
recommended PHOTOS
By accepting cookies, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.