CNG में ये हैं सबसे सस्ती कार, बजट में परफॉर्मेंस और उम्मीदों पर उतरती है खरी
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Sat, Jan 22, 2022 12:50 PM IST
best cng cars in india 2022: महंगे पेट्रोल और डीजल ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है. इन दोनों फ्यूल वाली कार चलाना या खरीदना महंगा सौदा बन गया है. ऐसे में आपके पास सीएनजी फ्यूल ऑप्शन (पेट्रोल इंजन के साथ लगी सीएनजी किट) की कार एक ऑप्शन है. यह कम बजट में आपकी जरूरत को पूरा कर सकती है. अगर आपका बजट कम है और कार खरीदना चाहते हैं तो मार्केट में कुछ छोटी सीएनजी कार हैं जो आपके दायरे में आ सकती हैं.
1/5
न्यू ऑल्टो एस-सीएनजी
मारुति सुजुकी की सबसे छोटी और कम बजट में सीएनजी फ्यूल ऑप्शन के साथ एक कार है नई ऑल्टो. इस कार की दिल्ली एक्सशोरूम शुरुआती कीमत 4.76 लाख रुपये है. कार की सीएनजी पर औसतन माइलेज 31.59 किलोमीटर प्रति किलो है. कार में सीएनजी फ्यूल टैंक की कैपिसिटी 60 लीटर (पानी की मात्रा के बराबर) है. कार का इंजन 30.1 kW @ 6000 का पावर देता है और 60 Nm @ 3500 rpm का पीक टॉर्क देता है.
2/5
Hyundai सैंट्रो
TRENDING NOW
3/5
टाटा टियागो आईसीएनजी
4/5