नए फाइनेंशियल ईयर में खरीदनी है बाइक! ₹3 लाख से कम की रेंज में मिलते ये दमदार ऑप्शन्स, चेक करें स्पेसिफिकेशन्स
Written By: तनुजा यादव
Tue, Apr 04, 2023 03:07 PM IST
Bikes Under ₹3 Lakh in India: अगर आप प्रीमियम और दमदार फीचर्स से लैस बाइक के शौकीन हैं, जो आपको हवाओं से बात कराए तो मार्केट में आपके पास ये शौक पूरा करने के लिए कई ऑप्शन्स उपलब्ध हैं. मार्केट में टू-व्हीलर बनाने वाली कई कंपनियां हैं, जो प्रीमियम लुक्स वाली बाइक निकाल रही हैं. ये बाइक ग्राहकों को महंगी गाड़ी वाली फील देती है लेकिन इसके दाम आपके बजट में ही होते हैं. अगर आपको बजट 2.5 से 3 लाख रुपए के बीच है और इसी रेट में प्रीमियम लुक और बेहतरीन डिजाइन वाली बाइक खरीदना चाहते हैं तो बाजार में मौजूद बाइक्स में से किसी को भी अपना फेवरेट बना सकते हैं. इसमें रॉयल एनफील्ड, येज़डी, हीरो, केटीएम, बीएमडब्ल्यू जैसी कई कंपनियों की बाइक शामिल हैं.
1/5
Royal Enfield Classic 350
रॉयल एनफील्ड की सबसे पॉपुलर बाइक में से एक क्लासिक 350. कंपनी ने इस बाइक में 349CC का इंजन दिया है, जो 6100 rpm पर 20.2 bhp की पावर जनरेट करता है और 4000 rpm पर 27 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इसकी दिल्ली में ऑन रोड कीमत 2.26 लाख रुपए है. खास बात ये है कि इस बाइक में ग्राहकों को 10 से ज्यादा कलर वेरिएंट मिलेंगे. बाइक में 13 लीटर की फ्यूल कैपिसिटी है. 170 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस है. ब्रेक की बात करें तो ये सिंगल और ड्यूल चैनल एबीएस मिलता है. कंपनी ने सिगंल सिलेंडर, फ्यूल इंजेक्टेड और एयर कूल्ड इंजन दिया है.
2/5
Royal Enfield Meteor 350
ये कंपनी की पॉपुलर क्रूजर बाइक है. कंपनी ने बाइक में 349CC SOHC इंजन दिया है, जो 6100 rpm पर 20.2 bhp की पावर जनरेट करता है और 4000 rpm पर 27 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इसकी दिल्ली में ऑन रोड कीमत 2.51 लाख रुपए है. यहां भी आपको 10 कलर वेरिएंट्स मिलते हैं. इंजन की बात करे तो कंपनी ने 4 स्ट्रोक, 5 स्पीड गियर और एयर-ऑयल कूल्ड इंजन के साथ दिया है. ग्राउंड क्लीयरेंस इसका 170 एमएम है. फ्यूल की कैपिसिटी 15 लीटर की है. कंपनी ने इस बाइक में ड्यूल ब्रेकिंग ABS फीचर दिया है.
TRENDING NOW
3/5
Yezdi Roadster
कंपनी ने अपनी पहले पॉपुलर रह चुकी बाइक येज़डी को हाल ही में दोबारा भारतीय बाजार में उतारा. 3 लाख से कम की रेंज में बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो Yezdi की Raodster आपकी लिस्ट में आ सकती है. दिल्ली में बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 2.01 लाख से शुरू है. कंपनी ने बाइक में 334 CC का इंजन दिया है, जो 21.80 किलोवाट की पावर जनरेट करता है और 28.95 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी ने बाइक में सिंगल सिलेंडर, 4 स्ट्रोक, लिक्विड कूल्ड इंजन दिया है. कंपनी ने यहां 12.5 लीटर के फ्यूल टैंक की कैपिसिटी दी है. इसका वजन लगभग 200 किलो का है.
4/5
Honda CB300R
3 लाख रुपए से कम की रेंज में ये बाइक भी शानदार है. कंपनी ने दिल्ली में इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 277267 तय की है. बाइक में आपको 286.01 cc का इंजन मिलता है. ये इंजन 9000 rpm पर 22.9 kW की मैक्सिमम पावर और 7500 rpm पर 27.5 N-m का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है. बाइक में सेल्फ स्टार्ट का ऑप्शन मिलता है. इंजन की बात करें तो बाइक में लिक्विड कूल्ड, 4 स्ट्रोक, SI, BS-VI इंजन दिया गया है.
5/5