Auto Expo 2020; मारुति से Kia तक ने उतारीं एक से बढ़कर एक कारें, देखें पहले दिन का हाल
Written By: अंकिता वर्मा
Wed, Feb 05, 2020 04:58 PM IST
मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki) अपने ग्राहकों को एक और तोहफा देने की तैयारी कर रही है. कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2020 (Auto Expo 2020, #AutoExpoOnZee) में Coupe स्टाइल इलेक्ट्रिक कार का मॉडल पेश किया. कंपनी के मुताबिक फ्यूचरो-ई (Futuro E, #FuturoE) को युवाओं की पसंद को देखते हुए भारत में डिजाइन किया गया है.
1/6
मारुति सुजुकी
2/6
किया मोटर्स
दक्षिण कोरियाई कंपनी किया मोटर्स (Kia Motors) ने बुधवार को यहां ऑटो एक्सपो (Autp Expo) में अपनी कार्निवल कार पेश की. कंपनी ने इसे बहुउ्द्देशीय वाहन श्रेणी (MPV) में रखा है. कंपनी ने भारतीय बाजार में कार्निवाल के तीन संस्करण उतारे हैं. इसके प्रीमियम संस्करण की शोरूम कीमत 24.95 लाख रुपये, प्रेस्टीज संस्करण की कीमत 28.95 लाख रुपये और लिमोजीन मॉडल की शोरूम कीमत 33.95 लाख रुपये है.
TRENDING NOW
3/6
Hyundai टक्सन
Hyundai मोटर इंडिया ने बुधवार को ऑटो एक्सपो 2020 (Auto Expo 2020) के पहले दिन यहां टक्सन (TUCSON) के नवीनतम संस्करण को पेश किया है. कंपनी ने अपने बयान में कहा कि 'नया 2020 TUCSON' स्मार्ट टेक्नॉलोजी और कंफर्ट के साथ बाजार में आएगा और यह कनेक्टिविटी और उन्नत सुरक्षा से लैस है. कंपनी के मुताबिक पूरे विश्व में कंपनी के 65 लाख से ज्यादा ग्राहक हैं. TUCSON वैश्विक स्तर पर बेहतरीन बिक्री वाली SUV में से एक है.
4/6
फोर्स मोटर्स
ऑटो एक्सपो में फोर्स मोटर्स ने नई फोर्स गुरखा पेश की. नए 2020 TUCSON को पेश करने के मौके पर, Hyundai मोटर इंडिया लिमिटेड के MD और CEO एसएस किम ने कहा कि टक्सन ने विश्वस्तरीय फीचर और जबरदस्त प्रदर्शन के साथ एसयूवी सेगमेंट को फिर से परिभाषित किया था. नया 2020 टक्सन 2.0 लीटर पेट्रोल और डीजल बीएस6 (BS-VI) इंजन के साथ है. यह भारत में SUV के क्षेत्र में हुंडई के प्रभुत्व को और मजबूत करेगा.
6/6