• होम
  • तस्वीरें
  • इस इलेक्ट्रिक कार में नहीं है चार्जिंग का झंझट, 24 घंटे में बुक हो गईं सारी गाड़ियां 

इस इलेक्ट्रिक कार में नहीं है चार्जिंग का झंझट, 24 घंटे में बुक हो गईं सारी गाड़ियां 

पूरी दुनिया में ऑटोमोबाइल कंपनियां तेजी से इलेक्ट्रिक गाड़ियों को डेवलप करने में लगी हुई हैं. इलेक्ट्रिक गाड़ियों को लेकर ग्राहकों की सबसे बड़ी चिंता उसे चार्ज करने को लेकर होती है. लेकिन अमेरिकी कंपनी Aptera ने ग्राहकों की इस चिंता को पूरी तरह से खत्म कर दिया है.
Updated on: December 14, 2020, 06.00 AM IST
1/5

सूरज की रौशनी से चलती है गाड़ी  car is charged with sunlight

अमेरिकी कार कंपनी Aptera ने एक ऐसी इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) बनाई है, जिसे कभी चार्ज करने जरूरत नहीं होगी. दरअसल Aptera की कार को चार्ज करने के लिए आपको बिजली की जरूरत नहीं होगी. यह सूरज का रोशनी से अपने आप चार्ज हो जाती है. कंपनी का दावा है कि एक बार चार्ज होने के बाद इसे 1600 किलोमीटर तक चला सकते हैं.

2/5

एक दिन में बिक गई सारी गाड़ियां All vehicles sold in one day

Aptera Paradigm कार महज 3.5 सेकेंड में शून्य से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है और इसकी अधिकतम स्पीड 177 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है. Aptera ने हाल ही में अपनी Solar Powered Electric Vehicle का प्री-ऑर्डर सेल शुरू की थी और यह कार 24 घंटे से भी कम समय में सोल्ड आउट हो गई.

3/5

ये है इस गाड़ी की कीमत This is the price of this car

एप्टेरा की इस कार की शुरुआती कीमत अमेरिका में 25,990 डॉलर यानी करीब 19.1 लाख रुपये है. वहीं टॉप वैरिएंट की कीमत 46900 अमेरिकी डॉलर यानी 34.58 लाख रुपये है.

4/5

जेट फ्लाइट की तरह है डिजाइन Design is like a jet flight

एप्टेरा की इस नई इलेक्ट्रिक कार की डिजाइन एक छोटी जेट फ्लाइट की तरह है और इसमें दो लोगों के बैठने की जगह है. इस कार को Sol (white), Noir (black) और Luna (silver) जैसे एक्सटीरियर कलर ऑप्शंस में लॉन्च किया गया है.  

5/5

अगले साल से मिलने लगेगी गाड़ी car will be delivered from next year

Aptera की इस कार में 25.0 kWh से लेकर 100.0 kWh तक की बैटरी लगी है. यह इलेक्ट्रिक कार अलग-अलग मॉडल में 134 bhp से लेकर 201 bhp तक की पावर जेनरेट कर सकती है. कंपनी ने अगले साल उत्पादन और डिलीवरी शुरू करने की योजना बनाई है.