• होम
  • तस्वीरें
  • गजब की टेक्नोलॉजी के साथ आएगी Apple की पहली Car, कंपनी ने दाखिल किया पेटेंट- सामने आया डिजाइन

गजब की टेक्नोलॉजी के साथ आएगी Apple की पहली Car, कंपनी ने दाखिल किया पेटेंट- सामने आया डिजाइन

एप्पल (Apple) ने मार्केट में अपने आईफोन, आईपैड से लेकर तमाम गैजेट्स से लाखों लोगों को खुश कर रखा है. ऐसे में कंपनी अब अपने यूजर्स के सामने एक और खुशी पेश करने वाली है. जी हां कंपनी अपने यूजर्स के लिए पहली इलेक्ट्रिक कार लेकर आने वाली है. फिलहाल इस पर काम चल रहा है, जिसे लेकर कई रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं. साथ ही एप्पल की कई टेक्नोलॉजी का पेटेंट भी देख चुके हैं. लेकिन कंपनी की तरफ से दाखिल किया गया नया पेटेंट हटकर है. आइए देखते हैं इसकी डिजाइन से लेकर खास फीचर्स को. 
Updated on: February 02, 2022, 06.05 PM IST
1/5

US Patent- Trademark से सनरूफ के पेटेंट को मिली मंजूरी

एप्पल को US Patent और Trademark से कार सनरूफ के पेटेंट को मंजूरी मिली है. अगर इसके सनरूफ की खासियत के बारे में बारे में बात करें, तो आपको इसमें ऑप्टीकल ग्लास मिलेगा. यानी ड्राइव कर रहा यूजर सनरूफ की ट्रांसपेरेंसी को ऐडजस्ट कर सकता है. (Apple first ever Electric car) यानी की सनरूफ को एडजस्ट करने का पूरा कंट्रोल ड्राइवर के हाथ में होगा. 

2/5

सीक्वेंस में खुलेगा सनरूफ साइड विंडोज

एप्पल की पेटेंट साइट के मुताबिक, सनरूफ साइड विंडोज के साथ एक सीक्वेंस में खुलेगा. (Apple New Car Picture) देखा जाए, तो मौजूदा कार में ये टेक्नोलॉजी फिक्स्ड सनरूफ के साथ आती है. Apple की पहली इलेक्ट्रिक कार को ड्राइव करते वक्त आप कार के सनरूफ को लेकर कई चीज़ें एडजेस्ट कर सकते हैं. 

3/5

Apple CarPlay या फिर Siri से कर सकेंगे ऑपरेट

पेटेंट में शामिल डिटेल के मुताबिक, इस नई कार को आप Apple CarPlay या फिर Siri के जरिए भी इस्तेमाल कर सकेंगे. इस पेटेंट में शामिल जानकारी से पता लगा सकते हैं कि ब्रांड Apple Car पर काम कर रहा है. 

4/5

सेल्फ-ड्राइविंग व्हीकल सिस्टम पर करेगा काम

ऐसी चर्चा थी की एप्पल अपने ओपन सेल्फ-ड्राइविंग व्हीकल सिस्टम पर काम कर रहा है. (Apple Electric Car) अगर ये जानकारियां पुख्ता है, तो ये यूजर्स को जबरदस्त एक्सपीरियंस वाली ये 3 से 4 साल के बीच में लॉन्च की जा सकती है. 

5/5

कई फीचर्स से लैस होगी Apple की नई कार

बता दें एप्पल ने फिलहाल इससे जुड़ी कोई ऑफिशियल जानकारी पेश नहीं की है. लेकिन एप्पल इस पर काफी तेजी से काम कर रहा है. इस नई कार में यूजर्स को सेल्फ-ड्राइविंग के अलावा कई खास फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं.