Alto car: अल्टो ने साल 2004-05 में मारुति-800 से सबसे ज्यादा बिकने वाली कार का रिकॉर्ड छीना था. एक समय में मारुति 800 का इस रिकॉर्ड पर एकछत्र राज था. उसे देश में ‘आम आदमी की कार’ भी कहा जाता था.
1/4
बिक्री में 16 फीसदी की कमी
साल 2010-11 में Alto की 3,46,840 यूनिट बिकी. लेकिन एक साल में इसकी बिक्री का एक सबसे ऊंचा रिकॉर्ड रहा. उस समय इसे दुनिया की सबसे अधिक
बिकने वाली छोटी कार का भी तमगा हासिल हुआ.कारोबारी साल 2020-21 में मारुति अल्टो की 1,58,992 इकाइयां बिकीं. जो पिछले कारोबारी साल 2019-20
की 1,90,814 यूनिट की बिक्री से 16.68% कम है.
2/4
स्विफ्ट ने अल्टो को पछाड़ा
इसको पछाड़कर पहले स्थान पर काबिज होने में मारुति स्विफ्ट को करीब 8 साल का वक्त लगा. मई 2012 में स्विफ्ट ने Altoको मासिक बिक्री में पछाड़कर
पहला स्थान हासिल किया था, लेकिन सालाना आधार पर बढ़त बनाने में उसे 8 साल लग गए.
कारोबारी साल 2020-21 में स्विफ्ट की 1,72,671 इकाइयां बिकीं. अगर इससे पिछले वित्त वर्ष 2019-20 से तुलना की जाए तो स्विफ्ट की बिक्री भी 1,87,916 से
घटी है. यह करीब 8.11% की गिरावट है.
4/4
एस-प्रेसो से भी बिक्री पर असर
देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) की बिक्री पिछले साल अगस्त में 17.1 फीसदी बढ़कर 1,24,624 यूनिट पर पहुंच गई थी. हालांकि Alto की बिक्री को गिराने में सिर्फ स्विफ्ट की बढ़त का हाथ नहीं है. बल्कि 2019 में Alto के 1 लीटर K10 वर्जन को बाजार से हटाने और Alto की सीधी प्रतिद्वंदी एस-प्रेसो को बाजार में उतारने का असर भी इसकी बिक्री पर पड़ा है.
recommended PHOTOS
By accepting cookies, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.