देश में यात्री वाहनों की बिक्री पिछले महीने 1.87 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,80,125 इकाई रही. यह लगातार तीसरा महीना है जब देश में यात्री वाहनों की बिक्री कम हुई है. पिछले साल जनवरी में घरेलू बिक्री 2,85,467 थी. सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) ने शुक्रवार को बताया कि जनवरी में देश में घरेलू कारों की बिक्री 2.65 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,79,389 इकाइयों पर रही. जनवरी, 2018 में देश में 1,84,264 कारें बिकी थीं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दो महीनों में बिक्री बढ़ने की उम्मीद

सियाम के उप महानिदेशक सुगातो सेन ने कहा कि जनवरी में खुदरा बिक्री थोक बिक्री की तुलना में कम रही. उन्होंने कहा कि उद्योग को उम्मीद है कि चालू वित्त वर्ष के शेष दो महीनों में बिक्री बढ़ेगी. आलोच्य महीने में मोटरसाइकिलों की बिक्री भी 2.55 प्रतिशत की गिरावट के साथ 10,27,810 रही. पिछले साल जनवरी में यह आंकड़ा 10,54,757 इकाइयों का था. जनवरी, 2019 में सभी तरह के दोपहिया वाहनों की बिक्री 5.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15,97,572 इकाई रही. जनवरी, 2018 में बिकने वाले दोपहिया वाहनों की संख्या 16,84,761 थी. 

वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 2.21 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 87,591 इकाई रही. सियाम ने कहा है कि सभी श्रेणियों के वाहनों की बिक्री जनवरी में 4.86 प्रतिशत की गिरावट के साथ 20,19,331 इकाई रही जो पिछले साल इस महीने में 21,18,465 थी. 

 

फोटो साभार - डीएनए

इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए दीर्घकालीन नीति जरूरी

कुछ समय पहले ही सियाम ने सरकार से देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिये दीर्घकालीन नीति लाने की बात कही थी. सियाम का कहना था कि इस प्रकार की नीति के न होने से उद्योग भविष्य के लिए निवेश योजनाएं सही तरीके से नहीं बना पाता. वाहन उद्योग संगठन ने इस खंड की वास्तविक संभावना को हकीकत रूप देने के लिए कम कर की भी मांग की थी. 

(इनपुट एजेंसी से)