नई दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) ने मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल में तेल एवं गैस खोज की हैं. इसके साथ ही देश में दो नए बेसिन में काम शुरू हो गया है. ओएनजीसी के निदेशक (खोज) अजय कुमार द्विवेदी ने यह जानकारी दी. द्विवेदी ने कहा कि ओएनजीसी ने इससे पहले देश के सात बेसिनों में से छह में वाणिज्यिक उत्पादन कार्य शुरू किया है. अब वह इसमें आठवां बेसिन जोड़ने जा रही है. कंपनी कच्छ अपतटीय क्षेत्र को देश के तेल एवं गैस नक्शे में शामिल करने जा रही है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने कहा, ‘‘सातवां बेसिन 33 साल पहले 1985 में खोला गया था. हम अगले पांच साल में तीन और बेसिन जोड़ने जा रहे हैं.’’ कंपनी को मध्य प्रदेश के विंध्य बेसिन ब्लॉक में गैस भंडार मिला है. यह खोज 3,000 मीटर से अधिक पर हुई है. अब इसका परीक्षण किया जा रहा है. इस खोज के बाद ओएनजीसी ने चार कुएं खोदे हैं. अब कंपनी साल के अंत तक परीक्षण कर यह पता लगाएगी कि यह खोज वाणिज्यिक दृष्टि से व्यावहारिक है या नहीं. 

इसी तरह 24 परगना जिले के अशोक नगर में तेल एवं गैस की खोज की गई है. द्विवेदी ने कहा कि वह अब इस खोज का आकलन करेगी. उसके बाद ही व्यावसायिक रूप से निकाले जाने वाले भंडार का पता लग सकेगा. द्विवेदी ने बताया कि कंपनी कच्छ अपतटीय खोज को उत्पादन में लाने जा रही है. इससे कच्छ भारत का आठवां बेसिन बन जाएगा.

इनपुट एजेंसी से