OLA S1X Delivery Starts: क्या आपने भी ओला इलेक्ट्रिक का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर OLA S1X को बुक किया था. अगर हां, तो अब आपके लिए कंपनी की ओर से बड़ा अपडेट आया है. कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल (Bhavish Aggarwal) ने अपने X प्लेटफॉर्म के जरिए एक पोस्ट किया. पोस्ट में भाविश अग्रवाल ने जानकारी दी कि OLA S1X की पहली यूनिट रोलआउट हो चुकी है. उन्होंने पोस्ट से 2 फोटो शेयर किए. पोस्ट में लिखा कि मुझे लगता है कि ये डिजाइन S1 Products में सबसे बढ़िया है. बता दें कि कंपनी ने 15 अगस्त के दिन 2 नए इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) को लॉन्च किया था, जिसमें से एक OLA S1X भी था. 

OLA S1X की डिलिवरी शुरू

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने इस स्कूटर की डिलिवरी को शुरू कर दिया है. अगर आपने OLA S1X को बुक किया था तो बहुत जल्द ये इलेक्ट्रिक स्कूटर आपके घर के बाहर खड़ी होगी. कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल ने अपने X पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी थी. उन्होंने बताया कि पहला OLA S1X रोलआउट हो चुका है. 

OLA S1X की खासियत

कंपनी ने 2 वेरिएंट के साथ इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया था. इसमें एक है OLA S1X और दूसरा है OLA S1X+. इन दोनों ही स्कूटर को आप कंपनी की वेबसाइट से खरीद सकते हैं. OLA S1X की शुरुआती कीमत 89999 रुपए है और OLA S1X+ की शुरुआती कीमत 1.09 लाख रुपए तय की गई है. ये दोनों ही स्कूटर कंपनी के एंट्री लेवल स्कूटर में आते हैं. 

OLA S1X के फीचर्स 

OLA S1X को कंपनी ने 2 बैटरी पैक के साथ लॉन्च किया था. ये स्कूटर आपको 2 किलोवॉट और 3 किलोवॉट की बैटरी पैक के साथ मिलता है. दोनों ही इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 90kmph है लेकिन 2 किलोवॉट 91 किलोमीटर की रेंज देत है और 3 किलोवॉट वाला स्कूटर 151 किलोमीटर की रेंज देता है. 

OLA S1X+ की बात करें तो ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 3 किलोवॉट की बैटरी पैक के साथ आता है. ये स्कूटर भी 90 kmph की टॉप स्पीड देता है और 151 किलोमीटर की सर्टिफाइड रेंज देता है. इन दोनों स्कूटर 7 स्टनिंग कलर के ऑप्शन के साथ खरीद सकते हैं. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें