OLA S1 Pro: 'सोने का स्कूटर' जीतने का मौका! Bhavish ने किया ऐलान, जानें कैसे मिलेगा
कंपनी के फाउंडर भविष अग्रवाल ने 4000 नए स्टोर्स खोलने का ऐलान किया था. लेकिन अब ग्राहकों के पास नया EV स्कूटर जीतने का मौका है. भविष ने एक पोस्ट किया, जिसमें बताया कि 25 दिसंबर के दिन OLA S1 Pro Sona को जीतने का सुनहरा चांस कंपनी की ओर से दिया जा रहा है.
देश की दिग्गज इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी ओला इलेक्ट्रिक (OLA Electric) ने अपने ग्राहकों के लिए एक खास ऑफर पेश किया है. कंपनी ने 25 दिसंबर को एक बड़ा काम करने वाली है. कंपनी के फाउंडर और सीईओ भविष अग्रवाल (Bhavish Aggarwal) 25 दिसंबर को बड़ा काम करने जा रहे हैं. भविष अग्रवाल 25 दिसंबर को एक साथ हजारों ओला स्टोर्स की शुरुआत करेंगे. इसके बाद देश में ओला इलेक्ट्रिक के स्टोर्स की संख्या बढ़कर 4000 तक हो जाएगी. बता दें कि बीते कुछ समय से ओला इलेक्ट्रिक के सर्विस सेंटर को लेकर यूजर्स की ओर से कई शिकायतें मिल रही थीं. इन्हीं के मद्देनजर कंपनी के फाउंडर भविष अग्रवाल ने 4000 नए स्टोर्स खोलने का ऐलान किया था. लेकिन अब ग्राहकों के पास नया EV स्कूटर जीतने का मौका है. भविष ने एक पोस्ट किया, जिसमें बताया कि 25 दिसंबर के दिन OLA S1 Pro Sona को जीतने का सुनहरा चांस कंपनी की ओर से दिया जा रहा है.
OLA S1 Pro Sona जीतने का मौका
भविष अग्रवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया. भविष अग्रवाल ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि 25 दिसंबर को हम 4000 ओला इलेक्ट्रिक स्टोर्स खोल रहे हैं. इस मौके पर हम स्पेशल एडिशन सोने का स्कूटर S1 Pro Sona, 24k gold लेकर आ रहे हैं.
भविष अग्रवाल ने एक और पोस्ट करते हुए बताया कि Ola S1 Pro Sona रियल 24k गोल्ड से प्लेटेड होगा. ग्रैब हैंडल से व्हील रिम्स से फुट पेग्स से साइड स्टैंड तक, सब कुछ असली सोना है. उन्होंने आगे कहा कि 25 दिसंबर को अपने नजदीकी ओला स्टोर पर विजिट करें और इस गोल्ड वाले ओला एस1 प्रो को जीतने का मौका पाएं.
ऐसे जीतें OLA S1 Pro Sona
- ओला सोना कॉन्टेस्ट में हिस्सा लें
- Snoop, स्पॉट और ओला का स्कूटर शूट करें
- ओला स्टोर पर जाएं और सेल्फी लेकर सोशल पर शेयर करें
- 25 दिसंबर को ओला स्टोर जाएं, फॉर्म फिल करें और डिजिटल कार्ड स्क्रैच करें
4000 स्टोर खोलने का ऐलान
भविष ने एक वीडियो जारी कर कहा - 'सभी को नमस्ते, मैं भविष अग्रवाल, मैं ओला इलेक्ट्रिक का फाउंडर हूं. इस साल 25 दिसंबर को हम भारत में ईवी रिवॉल्यूशन को नेक्स्ट लेवल पर ले जा रहे हैं. आपका फेवरेट और भारत का नंबर-1 ईवी ब्रांड ओला इलेक्ट्रिक पूरे देश में 4000 स्टोर लॉन्च करने जा रहा है. हर शहर, हर तहसील, हर तालुका, हर नगर, हर जगह एक ओला इलेक्ट्रिक स्टोर और एक ओला इलेक्ट्रिक सर्विस सेंटर होगा. ताकि हर भारतीय अपने भविष्य के लिए ईवी खरीद सके. ईवी से आप हर महीने 4000 रुपये बचा सकते हैं. आपकी सेविंग्स बढ़ेंगी, आपका पैसा बचेगा, इस सेविंग्स वाले स्कूटर के साथ. मैं आप सभी को आमंत्रित करता हूं कि आप अपने नजदीकी स्टोर में जरूर आएं.'