OLA S1 Air High Demand: देश की दिग्गज इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी ओला इलेक्ट्रिक (OLA Electric) ने हाल ही में अपना सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर OLA S1 Air को लॉन्च किया था. 28 जुलाई 2023 से इस स्कूटर को खरीदने की विंडो खुली हुई थी और इसकी जबरदस्त डिमांड को देखते हुए कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल (CEO Bhavish Aggarwal) ने बड़ा कदम उठाया है. कंपनी के सीईओ ने देर रात ट्विटर पर एक पोस्ट किया. इस पोस्ट में भाविश अग्रवाल ने बताया कि OLA S1 Air की जबरदस्त डिमांड को देखते हुए इसे सस्ते या कम कीमत में खरीदने के डेडलाइन को और आगे बढ़ाया जा रहा है. 

15 अगस्त तक सस्ते में खरीदने का मौका

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

OLA Electric के सीईओ भाविश अग्रवाल ने कहा कि OLA S1 Air को लेकर लोगों की तरफ से काफी प्यार मिला. उन्होंने आगे लिखा कि OLA S1 Air की डिमांड हमारी उम्मीदों से काफी ज्यादा रही. कई लोगों ने हमसे 1.1 लाख रुपए में OLA S1 Air को खरीदने वाली विंडो की डेडलाइन को और आगे बढ़ाने की मांग की. 

Mahindra जल्द लेकर आ रही है नया Scorpio N Pik Up ट्रक, टीज़र में देखें लुक और डिजाइन

बता दें कि पर्चेजिंग विंडो खुलने के कुछ ही घंटों में इस स्कूटर को बहुत जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था. शुरुआती घंटों में इस स्कूटर की 3000 यूनिट्स बिक गई थीं. भाविश अग्रवाल ने ट्विट कर इसकी जानकारी दी थी. स्कूटर 4.5 किलोवॉट का पीक जनरेट करता है. 3 किलोवॉट प्रति घंटे की बैटरी कैपिसिटी है. 165 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें