OLA S1 Air को मिला गज़ब का रिस्पॉन्स, बुकिंग विंडो खुलने के कुछ ही घंटे में बिक गए 3000 स्कूटर
OLA S1 Air Electric Scooter: OLA S1 Air को अबतक 3000 बुकिंग्स मिल चुकी हैं. 28-30 जुलाई के बीच खरीदारी या बुकिंग करने पर ग्राहकों को ये स्कूटर 1.09 लाख रुपए का पड़ेगा.
OLA S1 Air Electric Scooter: इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी OLA ने अपना अबतक के सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) की बुकिंग विंडो को खोल दिया है. कंपनी ने इसके लॉन्च से ठीक एक दिन पहले ही स्कूटर की बुकिंग विंडो को खोल दिया और इस सस्ते स्कूटर को लोगों का गज़ब का रिस्पॉन्स मिला. कंपनी के सीईओ (CEO Bhavish Agarwal) भाविश अग्रवाल ने एक ट्वीट कर जानकारी दी. भाविश अग्रवाल ने ट्वीट कर बताया कि OLA S1 Air को इतना बढ़िया रिस्पॉन्स मिला है कि अबतक 3000 यूनिट्स बिक चुकी हैं. 28-30 जुलाई के बीच खरीदारी या बुकिंग करने पर ग्राहकों को ये स्कूटर 1.09 लाख रुपए का पड़ेगा. लेकिन इसके बाद इस स्कूटर की कीमत 1.19 लाख रुपए हो जाएगी.
Bhavish Agarwal ने किया पोस्ट
ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ भाविश अग्रवाल ने कहा कि मात्र 1 घंटे में 1000 OLA S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर बिक चुके हैं. इस ट्वीट के तीन घंटे बाद उन्होंने एक और ट्वीट किया और लिखा कि 3000 बिक गए हैं. मैं भी फैक्टरी की ओर बढ़ रहा हूं. बता दें कि कंपनी के कम्यूनिटी मेंबर्स के लिए लॉन्च से कुछ घंटे पहले ही OLA S1 Air की इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग विंडो को खोला था और कंपनी को इस स्कूटर के लिए गज़ब का रिस्पॉन्स मिला है.
OLA S1 Air की टॉप रेंज
कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप या सर्टिफाइड रेंज 125 किलोमीटर बताई जा रही है. ये इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 125 किलोमीटर की रेंज पूरी करेगा. इसके अलावा इस स्कूटर की टॉप स्पीड 85 किलोमीटर प्रति घंटा बताई गई है. ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 4 कलर वेरिएंट में लॉन्च होगा. हाल ही में कंपनी ने Neon Green कलर के साथ एक वीडियो भी जारी की है. इस स्कूटर में 34 लीटर का बूट स्पेस दिया जाएगा.
OLA S1 Air के फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो इस स्कूटर में 7 इंच का इंस्ट्रूमेंट कलस्टर दिया गया है. इसकी स्क्रीन रिजॉल्यूशन 800*480 है. स्कूटर के हैडलैम्प्स और टेललैम्प्स LED के साथ आते हैं. ये स्कूटर ईको, नॉर्मल और स्पोर्ट्स ड्राइव के साथ आता है. स्कूटर 4.5 किलोवॉट का पीक जनरेट करता है. 3 किलोवॉट प्रति घंटे की बैटरी कैपिसिटी है. 165 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें