इन लोगों को ₹1.09 लाख में मिलेगा OLA S1 Air, 28-30 जुलाई तक सस्ते में खरीदने का मौका
OLA S1 Air Launch Date: जिन लोगों ने ओला के सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने के लिए पहले से बुकिंग करा रखी है, वो 28 से 30 जुलाई के बीच इश स्
OLA S1 Air Launch Date: देश की दिग्गज इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी OLA Electric बहुत जल्द अपना सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने वाली है. स्कूटर का नाम है OLA S1 Air. कंपनी का दावा है कि ये कंपनी का अबतक का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर होने वाला है. कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल (Bhavish Aggarwal) ने इस स्कूटर को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. जिन लोगों ने OLA S1 Air की पहले से बुकिंग करा रखी है, उन्हें ये स्कूटर 1.09 लाख रुपए की कीमत पर मिलेगा. स्कूटर को खरीदने की ये विंडो 28-30 जुलाई तक खुली रहेगी. लेकिन इसके बाद जो लोग इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदते हैं, उन्हें ज्यादा पैसे देने पड़ेंगे.
OLA S1 Air को सस्ते में खरीदने का मौका
OLA Electric ने अपने ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट किया. पोस्ट के जरिए जानकारी दी कि 28 जुलाई 2023 को OLA Electric अपना सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करने वाली है. कंपनी ने पहले ही इसकी कीमत और फीचर्स से पर्दा उठा दिया है. कंपनी की वेबसाइट पर इस स्कूटर के स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी ले सकते हैं.
नहीं कराया बुक तो मिलेगा महंगा!
OLA Electric के सीईओ भाविश अग्रवाल ने हाल ही में एक ट्वीट किया. ट्विटर कर बताया कि जिन लोगों ने पहले से OLA S1 Air की बुकिंग करा रखी है, उनके लिए इस स्कूटर को खरीदने की विंडो 28-30 जुलाई के बीच खुली रहेगी. इस दौरान स्कूटर की कीमत 1.09 लाख रुपए रहेगी. इसके अलावा जिन लोगों ने बुकिंग नहीं की है, वो 31 जुलाई से इस स्कूटर को खरीद सकते हैं लेकिन उनको OLA S1 Air के लिए 1.19 लाख रुपए देने होंगे.
इस महीने से शुरू होगी डिलिवरी
भाविश अग्रवाल ने अपने ट्वीट में बताया कि अगस्त के महीने से इस स्कूटर की डिलिवरी शुरू होगी. बता दें कि ये कंपनी का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर होने वाला है. इससे पहले कंपनी के पोर्टफोलियो में जो 2 इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) OLA S1, OLA S1 Pro मौजूद हैं, उनकी कीमत 1.29 लाख और 1.39 लाख रुपए है.
इतना टोकन मनी देकर कराएं बुकिंग
कंपनी ने वेबसाइट पर जानकारी दी हुई है कि इस स्कूटर को मात्र 999 रुपए की कीमत से रिजर्व या बुक करा सकते हैं. इस स्कूटर की सर्टिफाइड रेंज 125 किलोमीटर है. इसकी टॉप स्पीड 85 किलोमीटर प्रति घंटा है. ये स्कूटर 4 कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा. इसके अलावा स्कूटर में 34 लीटर का बूट स्पेस दिया जाएगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें