Ola ने Independence Day पर अपने ग्राहकों को धमाकेदार तोहफा दिया है. कंपनी ने आज अपने Customer Day 2023 लाइव इवेंट के दौरान 5 नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए हैं. इनमें S1 Pro, S1 Air, S1 X+, S1 X और S1 X (2kWh). आइए जानते हैं इनकी डिजाइन, लुक, फीचर्स से लेकर कीमत तक बहुतकुछ. 

अब तक का सबसे बड़ा अपडेट लाई कंपनी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके अलावा कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) के लिए नया अपडेट MoveOS जारी भी किया है, जिस पर कंपनी दावा करती है कि ये अब तक का सबसे बड़ा अपडेट है. इवेंट के दौरान कंपनी ने 4 नए कन्सेप्ट की इलेक्ट्रिक बाइक अनवील की हैं. आइए जानते हैं कैसे काम करेगा कंपनी का नया अपडेट MoveOS.

Ola Electric के मुताबिक, Ola S1 Pro हायर स्पीड, एन्हांस्ड रेंज से लैस है. Ola S1 Air के स्पेसिफिकेशन पिछले साल लॉन्च हुए स्कूटर की तरह ही है. Ola S1 X को तीन मॉडल्स S1 X+, S1 X और S1 X (2kW) में पेश किया है. 

Ola Electric Scooter की भारतीय कीमत

S1 Pro: ₹1,47,499

S1 Air: ₹1,19,999

S1 X+: ₹1,09,99 (Introductory price: ₹99,999 Up till Aug 21)

S1 X: ₹99,999 (introductory price: Rs 89,999 up till Aug 21)

S1 X (2kwh): ₹89,999 (introductory price: Rs 79,999 up til Aug 21)

कब और किस दिन से खरीद सकेंगे स्कूटर

सेकेंड जनरेशन Ola S1 Pro की बिक्री आज से शुरू हो गई है. इस स्कूटरों की डिलीवरी सितंबर के मिड में शुरू हो जाएगी. इसके अलावा सेकेंड जनरेशन Ola S1 X, S1 X+, और S1 X (2kW) के खरीददारों को ये स्कूटर दिसंबर महीने में मिलने शुरू हो जाएंगे.

MoveOs अपडेट किन फीचर्स से है लैस

OLA Maps

स्कूटर में इस अपडेट के तहत Map फीचर मिलेगा, जिसके जरिए आप ऐप के जरिए अपनी किसी को भी Location भेज सकते हैं. साथ ही Find My Scooter की मदद से स्कूटर चोरी या गुम होने पर उसे ढूंढ सकते हैं. 

Tamper Alert

अगर आपके स्कूटर के आस-पास कोई भी व्हीकल निकल रहा है, या टच हो रहा है, तो ये फीचर आपको अलर्ट देगा. यानी कि पार्किंग और ट्रेफिक में ये सबसे ज्यादा हेल्प करेगा. 

OLA MoveOS 4 के संभावित फीचर्स

OLA S1 के स्कूटरों में Concert Mode दिया जा सकता है, जो Party Mode का एक्सटेंशन है. इस करंट-जेन S1 स्कूटर के पार्टी मोड में Lighys Sync Fundtion और सॉन्ग प्लेइंग फीचर है. वहीं नए Concert Mode में एक समय पर light और Music को सिंक कर सकेंगे. 

OLA MoveOS 4 के मल्टीपल मूड्स और अपडेटेड नेविगेशन

MoveOS 4 अपडेट के साथ ओला के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कई सारे मूड्स जोड़े गए हैं. OLA के इन स्कूटरों को 3 कलर ऑप्शन - Light, Dard और Auto में खरीद सकेंगे. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें