OLA के इलेक्ट्रिक स्कूटर पर मिल रहे धमाकेदार ऑफर! कंपनी फ्री में दे रही है S1X+, बस करना होगा ये काम
OLA Electric Scooter Festive Offer: ओला इलेक्ट्रिक (OLA Electric) ने भी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर पर कई तरह के ऑफर्स और डिस्काउंट्स को जारी किया है. ये ऑफर्स खासतौर पर दिवाली और धनतेरस को ध्यान में रखकर दिए गए हैं.
OLA Electric Scooter Festive Offer: दिवाली पर ऑटो मैन्यूफैक्चरिंग कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए कई ऑफर्स और डिस्काउंट ऑफर करते हैं. इसी सिलसिले में इलेक्ट्रिक मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी ओला इलेक्ट्रिक (OLA Electric) ने भी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर पर कई तरह के ऑफर्स और डिस्काउंट्स को जारी किया है. ये ऑफर्स खासतौर पर दिवाली और धनतेरस को ध्यान में रखकर दिए गए हैं. इन ऑफर्स के जरिए कंपनी अपना एक इलेक्ट्रिक स्कूटर S1X+ को फ्री में पाने का मौका मिल रहा है. इसके अलावा कंपनी कई तरह के एक्सचेंज बोनस और फ्री वारंटी एक्सपेंशन का भी तोहफा दे रही है. यहां जानिए कि कंपनी दिवाली के लिए किस किस तरह के ऑफर्स जारी कर रही है.
OLA Electric दे रही ये ऑफर्स
कंपनी एक्सटेंडेड वारंटी का ऑफर कर रही है. इसमें 5 साल बैटरी प्रॉमिस शामिल है, जिसकी वैल्यू 7000 रुपए है.
Ola S1 Air और S1X+ की बैटरी और कॉम्प्रिहेंसिव एक्सटेंडेड वारंटी पर 50 फीसदी तक की छूट दे रही है.
S1 Pro Gen-2 पर 10000 रुपए तक का एक्सचेंज बोनस ऑफर कर रही है.
2000 रुपए की पेमेंट कर आप 9000 रुपए तक की एक्सटेंडेड वारंटी का फायदा उठा सकते हैं.
OLA S1 Air और S1X+ के खरीदन पर 5000 रुपए का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है.
सेलेक्ट क्रेडिट कार्ड्स पर 7500 रुपए तक का छूट का ऑफर मिल रहा है.
जीरो डाउन पेमेंट, नो-कॉस्ट EMI, जीरो प्रोसेसिंग फीस और 5.99 फीसदी की ब्याज दर.
ओला स्कूटर के किसी भी एक्सपीरियंस सेंटर्स पर टेस्ट राइड कर फ्री में OLA S1X+ ले सकते हैं.
10 महीने में 2 लाख यूनिट्स बिके
कंपनी ने जानकारी दी कि इस महीने कंपनी ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया है. कंपनी ने इस साल अबतक 10 महीने में कुल 2 लाख से ज्यादा यूनिट्स को बेच दिया है. बता दें कि इतने इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने वाली ये भारत की पहली कंपनी बन गई है.
पिछले साल की सेल्स ग्रोथ से तुलना करें तो कंपनी ने पिछले साल के शुरुआती 10 महीने में 1 लाख इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे थे और इस साल कंपनी ने 2 लाख इलेक्ट्रिक स्कूटर बेच डाले हैं, जो कि एक ही साल में 100 फीसदी ग्रोथ है.