Ola Electric Scooter booking: ओला इलेक्ट्रिक ने अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग शुरू कर दी है. सिर्फ 499 रुपये के इस इलेक्ट्रिक स्‍कूटर के लिए बुकिंग कराई जा सकती है. यह डिपॉजिट रिफंडेबल होगा. ओला की मानें तो फास्ट चार्जिंग से महज 18 मिनट में यह स्कूटर 50 फीसदी चार्ज हो सकती है, जिससे 75 किलोमीटर तक की रेंज आसानी से मिल सकती है. भारतीय बाजार में ओला ई-स्कूटर का मुकाबला Ather 450X और TVS iQube से हो सकता है.

Ola इलेक्ट्रिक की कैसे करें बुकिंग?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ओला चेयरमैन और ग्रुप सीईओ भविश अग्रवाल के ट्वीट के मुताबिक, कस्‍टमर ओला के ई-स्कूटर की बुकिंग कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट olaelectric.com पर जाकर कर सकते हैं. अग्रवाल का कहना है कि भारत के पास इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में वर्ल्‍ड लीडर बनने की क्षमता है. हाल ही में भाविश अग्रवाल एक टीजर वीडियो को शेयर करके बताया था कि ओला के ई-स्कूटर में सेगमेंट के बाकी वाहनों के मुकाबले सीट के नीचे सबसे ज्यादा जगह मिलेगी. इसके अलावा इसमें मोबाइल-ऐप आधारित एक्सेस और सेगमेंट में सबसे ज्यादा रेंज भी मिलेगी.

Ola इलेक्ट्रिक स्‍कूटर में क्‍या खास?

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत एक लाख रुपये के आस-पास हो सकती है. ओला भारत के 100 शहरों में 5,000 से अधिक चार्जिंग पॉइंट इंस्टॉल कर रही है. तेज रफ्तार की माने जाने वाली इस स्कूटर की टॉप स्पीड 90 kmph तक हो सकती है. स्कूटर के साथ एक होम चार्जर दिया जाएगा. ओला की मानें तो फास्ट चार्जिंग से मात्र 18 मिनट में यह स्कूटर 50 फीसदी चार्ज किया जा सकता है. जिससे 75 किलोमीटर तक की रेंज आसानी से मिल सकती है. इस स्कूटर के मॉडल बेहतरीन होने के साथ-साथ और भी कई ऐसी चीजें हैं जो इसकी खूबसूरती को बढ़ाने का काम करेगी.आमतौर पर स्कूटर के बूट स्पेस में एक ही हेलमेट आ पाता है. लेकिन यहां दो हेलमेट रखने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है.

Ather 450X और TVS iQube से मुकाबला?

भारतीय इलेक्ट्रिक स्‍कूटर मार्केट को देखें तो Ola इलेक्ट्रिक स्‍कूटर का मुकाबला Ather 450X और TVS iQube जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से हो सकता है. ये दोनों ही मॉडल भारतीय इलेक्ट्रिक स्‍कूटर मार्केट में बेहतर माने जाते हैं. Ather 450X की टॉप स्पीड 80 किमी प्रति घंटा है. यह 3.3 सेकंड में 40 किमी/घंटे की रफ्तार पकड़ लेता है. इसकी सर्टिफाइड रेंज 116 किमी है. इसे घर पर भी चार्ज किया जा सकता है. 3.45 घंटे में यह 80 फीसदी चार्ज हो जाती है. इसमें 7 इंच का नेविगेशन दिया गया है, जिसे मोबाइल से भी कनेक्‍ट किया जा सकता है. इसकी शोरूम कीमत 1.44 लाख रुपये है. 

TVS iQube Electric भी इलेक्ट्रिक स्‍कूटर में एक बेहतर ऑप्शन हैं. दिल्ली में इसकी ऑन रोड कीमत 1,08,012 रुपये है. टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक (TVS iCube Electric) में 4.4 केवी की इलेक्ट्रिक मोटर (electric motor) लगी है. यह 78 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ सकता है. एक बार पूरी तरह चार्ज होने पर यह 75 किलोमीटर का सफर तय करता है. यह स्कूटर महज 4.2 सेकंड में 40 किमी/घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है.