महज 5 मिनट में फुल चार्ज होगा स्कूटर! OLA ने किया फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी StoreDot में निवेश
Ola Electric invests in StoreDot: बेंगलुरु स्थित इलेक्ट्रिक कंपनी ओला ने 21 मार्च 2022 को एक प्रेस रिलीज के जरिए इस बात की घोषणा की.
Ola Electric invests in StoreDot: ओला इलेक्ट्रिक ने इजरायली बैटरी टेक फर्म स्टोरडॉट में निवेश किया है. इस निवेश से ओला कंपनी ने स्कूटर की बैटरी को और मजबूत और बेहतर बनाने का काम किया है. बेंगलुरु स्थित इलेक्ट्रिक कंपनी ओला ने 21 मार्च 2022 को एक प्रेस रिलीज के जरिए इस बात की घोषणा की.
इजरायली कंपनी स्टोरडॉट की मदद से ओला अपनी स्कूटरों की चार्जिंग काफी तेजी के साथ कर पाएगा. कंपनी एक्सएफसी बैटरी तकनीक के तहत महज 5 मिनट में 0 से 100 प्रतिशत तक बैटरी चार्ज करने का काम करेगी. कंपनी ने हालांकि, अभी इसे लेकर अधिक बातों का खुलासा नहीं किया है. इस निवेश के बाद ओला के पास भारत में स्टोरडॉट की फास्ट चार्ज तकनीक बनाने का अधिकार होगा, जो कंपनी के लिए आने वाले दिनों में काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. ओला इलेक्ट्रिक ने एक बयान में कहा कि स्टोरडॉट में निवेश कंपनी द्वारा नियोजित कई वैश्विक रणनीतिक निवेशों में से पहला निवेश है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
भाविश अग्रवाल ने कही यह बात
ओला के संस्थापक और सीईओ भाविश अग्रवाल ने कहा कि हमारी कोशिश भारत में ईवीएस के लिए एक बेहतर भविष्य तैयार करना है. यही वजह है कि हम इस क्षेत्र में अत्याधुनिक काम करने वाली वैश्विक कंपनियों के साथ साझेदारी कर रहे हैं. ओला इलेक्ट्रिक ने एक बयान में कहा कि स्टोरडॉट में निवेश कंपनी द्वारा नियोजित कई वैश्विक रणनीतिक निवेशों में से पहला निवेश है.
तेजी से बढ़ रही है इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की मांग
आने वाले दिनों में ओला ने अपने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की मांग को जल्दी से जल्दी पूरा कर सके, इसलिए देश में मैन्युफैक्चरिंग सेल के लिए एक गीगाफैक्ट्री स्थापित करेगी. कंपनी इसकी योजनाओं पर काम कर रही है. कंपनी सरकार की पीएलआई योजना के तहत एडवांस कैमिकल सेल बैटरी भंडारण के लिए बोली जमा कर चुकी है. कंपनी की इस पहल से ड्राइवरों को चार्जिंग समय और रेंज के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं होगी.