Ola Electric Car: इलेक्ट्रिक व्हीकल के भविष्य को देखते हुए ओला ने कंपनी के लिए बड़ी योजना बनाई है. इलेक्ट्रिक स्कूटर के बाद कंपनी ने इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने का ऐलान किया है. लॉन्चिंग इवेंट में कहा गया कि यह कार साल 2024 तक बाजार में उपलब्ध होगी. इसकी बैटरी की क्षमता 500 किलोमीटर होगी. स्पीड की बात करें तो यह 100 किलोमीटर की रफ्तार महज चार सेकेंड में पकड़ लेगी. इसके अलावा कंपनी ने नई S1 scooter भी लॉन्च किया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस इवेंट को संबोधित करते हुए कंपनी के  को-फाउंडर और सीईओ भविष अग्रवाल ने कहा कि इलेक्ट्रिक व्हीकल को लेकर कंपनी की बड़ी योजना है. आने वाले समय में ओला इलेक्ट्रिक 10 लाख यूनिट कार का प्रोडक्शन करेगी. फिलहाल कीमत और अन्य फीचर को लेकर किसी तरह की जानकारी नहीं दी गई है. केवल इतना कहा गया कि यह स्पोर्ट्स कार की तरह 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार महज चार सेकेंड में क्रॉस करेगी और फुल चार्ज होने के बाद बैटरी की क्षमता 500 किलोमीटर की होगी.

ओला स्कूटर में आग लगने से सेफ्टी पर सवाल

ओला पहले से इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाती आ रही है.  हालांकि, ओला स्कूटी में आग लगने की कई घटनाओं ने सेफ्टी को लेकर सवाल जरूर खड़ा किया है. इलेक्ट्रिक कार को लेकर भविष अग्रवाल ने कहा कि इसका लुक फ्यूचरिस्टिक  है. इसका आकार स्मॉल हैचबैक कार के बराबर होगा. 

 

Ola S1 स्कूटर की कीमत 99999 रुपए

इस इवेंट में Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को भी लॉन्च किया गया है. इस स्कूटर की कीमत 99999 रुपए रखी गई है. इस स्कूटर की बुकिंग शुरू हो गई है. बुकिंग अमाउंट 500 रुपए भी हो सकता है. इसकी डिलिवरी 7 सितंबर से शुरू होगी. इसकी बैटरी की क्षमता 3 kWh है. फुल चार्ज होने पर यह 131 किलोमीटर चलेगी. मैक्सिमम स्पीड 95 किलोमीटर प्रतिघंटे की क्षमता है. यह स्कूटी पांच अलग-अलग कलर में उपलब्ध है.