आपको जल्द मिलेगा पहला 8-लेन एलिवेटेड एक्सप्रेस-वे! नितिन गडकरी ने शेयर किया नया Video, देखें खूबसूरती
Dwarka Expressway New Video Shared By Nitin Gadkari: नितिन गडकरी ने इस वीडियो में द्वारका एक्सप्रेस-वे की कुछ झलकियां दिखाई और ये भी दिखाया कि अबतक ये एक्सप्रेस-वे कितना तैयार हो चुका है.
Dwarka Expressway New Video Shared By Nitin Gadkari: केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने हाल ही में एक नया वीडियो पोस्ट किया है. ये वीडियो द्वारका एक्सप्रेस-वे का है. ये देश का पहला 8-लेन एलिवेटेड एक्सप्रेस-वे है. नितिन गडकरी ने वीडियो को जारी करते हुए इस एक्सप्रेस-वे को बनाने वाले इंजीनियर्स की तारीफ की. नितिन गडकरी ने लिखा- Marvel of Engineering. नितिन गडकरी ने इस वीडियो में द्वारका एक्सप्रेस-वे की कुछ झलकियां दिखाई और ये भी दिखाया कि अबतक ये एक्सप्रेस-वे कितना तैयार हो चुका है.
Nitin Gadkari का पोस्ट वायरल
नितिन गडकरी ने अपने X हैंडल (पूर्व में ट्विटर) एक पोस्ट किया. पोस्ट में नितिन गडकरी ने इस एक्सप्रेस-वे की झलकियां दिखाई और लिखा कि इंजीनियरिंग का चमत्कार. द्वारका एक्सप्रेस-वे, फ्यूचर के लिए देश की आर्ट (कला) को दिखाता है. ये एक्सप्रेस-वे इसलिए भी अहम है क्योंकि ये देश का पहला 8-लेन एलिवेटेड एक्सप्रेस-वे है. इसके अलावा इस एक्सप्रेस-वे की क्या खूबियां हैं और इसकी लागत क्या है, आइए जानते हैं.
Dwarka Expressway की लागत
द्वारका एक्सप्रेस-वे 9000 करोड़ रुपए की लागत से तैयार हुआ है. इस एक्सप्रेस-वे की लंबाई 29.6 किलोमीटर है. बता दें कि 2024 के अप्रैल महीने में ये एक्सप्रेस-वे बनकर तैयार हो जाएगा. इसके अलावा इस एक्सप्रेस-वे की चौड़ाई 34 मीटर है और सबसे खास बात ये है कि ये एक्सप्रेस-वे सिंगल पिलर पर बनकर तैयार हो रहा है. ये एक्सप्रेस हरियाणा का 18.9 किलोमीटर और नेशनल कैपिटल का 10.1 किलोमीटर एरिया कवर करेगा.
Dwarka Expressway कहां से कहां तक बनेगा
इस एक्सप्रेस-वे की शुरुआत दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे के शिव मूर्ति से शुरू होगा और खेरकी धौला टोल प्लाज़ा के पास खत्म होगा. नितिन गडकरी के मुताबिक, नए एक्सप्रेस-वे के तैयार हो जाने से NH-8 पर 50-60 फीसदी तक ट्रैफिक में कमी आएगी. इस एक्सप्रेस-वे में 4 लेवल रोड नेटवर्क, फ्लाईओवर्स, टनल, अंडरपास, ग्रेड रोड, एलिवेटेड रोड्स शामिल होंगे. इसके अलावा इस एक्सप्रेस-वे के दोनों तरफ 3 लाइन सर्विस रोड को भी तैयार किया जा रहा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें