Nissan ने भारत में बंद किया Datsun ब्रांड का प्रोडक्शन, लेकिन स्टॉक रहने तक जारी रहेगी मॉडल की बिक्री
Nissan stops production of Datsun: निसान ने डैटसन ब्रांड के तहत दो और मॉडल एंट्री लेवल की छोटी कार गो और कॉम्पैक्ट बहुउद्देश्यीय व्हीकल गो प्लस का प्रोडक्शन बंद कर दिया है. डैटसन ब्रांड का उत्पादन बंद करने का फैसला कंपनी की 2020 में घोषित वैश्विक बदलाव की रणनीति के अनुरूप है.
Nissan stops production of Datsun: जापान की व्हीकल क्षेत्र की दिग्गज कंपनी निसान ने भारत में डैटसन ब्रांड का प्रोडक्शन बंद करने की घोषणा की है. कंपनी ने नौ साल पहले इस ब्रांड को वैश्विक स्तर पर नए सिरे पेश करते हुए भारत में उतारा था. ग्लोबल लेवल पर डैटसन को नए सिरे से उतारने की योजना में विफल रहने के बाद निसान ने 2020 में रूस और इंडोनेशिया में इस ब्रांड को बंद कर दिया था. इसके अलावा कंपनी दक्षिण अफ्रीका और भारत में भी इस ब्रांड को बंद करने का फैसला किया है.
स्टॉक रहने तक होगी बिक्री
कंपनी का कहना है कि वह एंट्री लेवल के कार सेगमेंट पर अपना ध्यान केंद्रित करना चाहती है. भारत में डैटसन ब्रांड को हटाने के कदम की पुष्टि करते हुए निसान इंडिया ने बयान में कहा, ‘‘चेन्नई संयंत्र (रेनो निसान ऑटोमोटिव इंडिया प्राइवेट लि.) में डैटसन रेडी-गो के उत्पादन को बंद कर दिया गया है. इस मॉडल की बिक्री स्टॉक रहने तक जारी रहेगी.’’
कंपनी ने डैटसन के मौजूदा और भविष्य के ग्राहकों को भरोसा दिलाते हुए कहा है कि उपभोक्ताओं की संतुष्टि हमारे लिए टॉप प्रयोरिटी है. ग्राहकों को बिक्री-बाद (ऑफ्टर सेल्स) सेवाएं मिलती रहेंगी. साथ ही इस गाड़ी के कलपुर्जे अवेलबल रहेंगे और उन्हें डीलरशिप नेटवर्क से पूरा सपोर्ट मिलेगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
32 साल बाद उतारा था ब्रांड
निसान ने डैटसन ब्रांड के तहत दो और मॉडल एंट्री लेवल की छोटी कार गो और कॉम्पैक्ट बहुउद्देश्यीय व्हीकल गो प्लस का प्रोडक्शन बंद कर दिया है. डैटसन ब्रांड का उत्पादन बंद करने का फैसला कंपनी की 2020 में घोषित वैश्विक बदलाव की रणनीति के अनुरूप है. जुलाई, 2013 जापान की वाहन कंपनी ने वैश्विक स्तर पर डैटसन ब्रांड को नए सिरे से पेश किया था. भारत में इसकी शुरुआत प्रवेश स्तर की हैचबैक ‘डैटसन गो’ के साथ हुई थी. कंपनी ने करीब 32 साल बाद इस ब्रांड को फिर उतारा था.