Nissan की इस शानदार SUV के दीवाने हुए लोग, अबतक 1 लाख यूनिट्स का हुआ प्रोडक्शन
Nissan Magnite 1 Lakh Units Production: निसान मोटर इंडिया ने अपनी दमदार एसयूवी (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल) को लेकर बड़ी जानकारी सामने रखी है. कंपनी ने बताया कि Nissan Magnite ने 1 लाख यूनिट्स के प्रोडक्शन के आंकड़ें को पार कर लिया है.
Nissan Magnite 1 Lakh Units Production: जापान की ऑटो मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी निसान मोटर इंडिया ने अपनी दमदार एसयूवी (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल) को लेकर बड़ी जानकारी सामने रखी है. कंपनी ने बताया कि Nissan Magnite ने 1 लाख यूनिट्स के प्रोडक्शन के आंकड़ें को पार कर लिया है. कंपनी ने एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी और बताया कि चेन्नई में अपने ज्वाइंट वेंचर प्लांट में कंपनी ने Nissan Magnite का 1 लाख वां यूनिट का प्रोडक्शन किया है.
2010 से प्लांट में प्रोडक्शन जारी
रिनॉल्ट निसान ऑटोमोटिव इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने चेन्नई से 45 किलोमीटर दूर Oragadam में साल 2010 में प्रोडक्शन शुरू किया था. ये प्लांट 600 एकड़ में फैला हुआ है. इस फैसिलिटी में घरेलू बाजार के लिए भी प्रोडक्शन होता है और साथ ही साथ रिनॉल्ट और निसान के एक्सपोर्ट रिक्वायरमेंट्स को भी पूरा किया जाता है.
ये भी पढ़ें: Honda Elevate की पूरी झलक आई सामने, कमाल की दिखती है ये मिड साइज SUV, अगले महीने से शुरू होगी बुकिंग
कंपनी की दमदार SUV, Nissan Magnite ने 1 लाख यूनिट्स प्रोडक्शन का आंकड़ा छू लिया है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि ये प्रोडक्शन माइलस्टोन इसलिए पूरा हुआ क्योंकि कंपनी का फोकस अपने ग्राहकों को हाई-क्वालिटी प्रोडक्ट्स और सर्विसेज की उम्मीदों पर खरा उतरने का फोकस होता है.
दिसंबर 2020 में हुई थी लॉन्च
कंपनी ने Nissan Magnite को दिसंबर 2020 में लॉन्च किया था. इस कार का 1 लाख यूनिट का प्रोडक्शन दिखाता है कि कंपनी की कंज्यूमर सर्विस काफी अच्छी है. कंपनी ग्राहकों की सेफ्टी और उम्मीदों को पूरा करती है.
निसान मोटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर राकेश श्रीवास्तव का कहना है कि निसान में हम सिर्फ कार नहीं बनाते हैं बल्कि मोबिलिटी के फ्यूचर को बिल्ड करते हैं. निसान मैगनाइट 15 ग्लोबल मार्केट में सप्लाई की जाती है. हाल ही में इस कार का एक्सपोर्ट Seychelles, Bangladesh, Uganda और Brunei में रहा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें