जापान की कार निर्माता कंपनी निसान ने अपनी नई कॉम्‍पैक्‍ट SUV निसान किक्‍स से पर्दा हटा दिया है. इसे कंपनी जनवरी 2019 में लॉन्‍च करने की तैयारी में है. वैश्विक स्‍तर पर निसान किक्‍स को पहले ही प्रदर्शित किया जा चुका है. कंपनी के अनुसार, भारत में लॉन्‍च की जाने वाली निसान किक्‍स ग्‍लोबल वेरिएंट के मुकाबले आकार में बड़ी है. इसे चेन्‍नई स्थित कंपनी के डिजाइन सेंटर में डेवलप किया गया है और इस कार का प्रोडक्‍शन भी चेन्‍नई के रेनॉ और निसान  के संयुक्‍त मालिकाना हक वाले प्‍लांट में किया जाएगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

निसान किक्‍स का इंजन

निसान किक्‍स का इंजन निसान टेरेनो से लिया गया है। इस SUV में 1.6 लीटर का 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन लगा है जो 103 बीएचपी का पावर जेनरेट करता है. डीजल इंजन की बात करें तो यह 1.5 लीटर का है. नियान टेरेनो के गियरबॉक्‍स की बात करें तो निसान किक्‍स में कंपनी ने 5 स्‍पीड मैनुअल, 6 स्‍पीड मैनुअल और 6 स्‍पीड ऑटोमेटिक ऑप्‍शन दिया गया है. निसान किक्‍स में ऑटोमेटिक गियरबॉक्‍स होगा या नहीं इस बात की पुष्टि अभी कंपनी ने नहीं की है.

निसान किक्‍स का लुक

निसान किक्‍स के अगले हिस्से में कंपनी की सिग्नेचर वी-मोशन ग्रिल लगाई गई है और इसमें लगे बड़े आकार के स्वैप्टबैक हेडलैंप्स के साथ पैने बूमरैंग आकार के LED डेटाइम रनिंग लैंप्स दिए गए हैं. कार का बंपर LED फॉगलैंप्स से लैस है. इस SUV में निसान ने ट्विन-5-स्पोक अलॉय व्हील्स देने के साथ  कंट्रास्ट के साथ झुकती हुई रूफ दी है. कार का पिछला हिस्सा एलईडी टेललैंप्स के साथ आता है और अच्छे डिजाइन का टेलगेट और दमदार बंपर इसे और ज्‍यादा आकर्षक बनाते हैं.