Nissan-Datsun भी बढ़ाएंगे कार की कीमतें, 1 जनवरी से इतना ज्यादा करना होगा पेमेंट
Maruti के बाद अब Nissan Motor इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने कहा है कि वह 1 जनवरी 2021 से अपने सभी मॉडलों की कीमतों में 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी करेगी.
Maruti के बाद अब Nissan Motor इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने कहा है कि वह 1 जनवरी 2021 से अपने सभी मॉडलों की कीमतों में 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी करेगी. कंपनी ने कहा कि निसान और Datsun ब्रांडों के तहत बेचे जाने वाले सभी मॉडलों में बढ़ोतरी लागू होगी. MD राकेश श्रीवास्तव के मुताबिक बढ़ती लागत के कारण कंपनी निसान और Datsun के सभी मॉडलों की कीमतों में बढ़ोतरी करने के लिए मजबूर है.
Mahindra बढ़ा रही कीमतें
इससे पहले महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) ने कहा था कि वह अपने वाहनों की कीमत 1 जनवरी, 2021 से बढ़ाने जा रही है. इसके बाद Passenger और Commercial Vehicle की कीमतें काफी हद तक प्रभावित होंगी.
Input cost बढ़ने से हुआ ऐसा
कंपनी के मुताबिक कमोडिटी की कीमतों में बढ़ोतरी और अन्य इनपुट लागतों में इजाफा होने के कारण ऐसा किया जा रहा है. सभी मॉडलों में कीमत बढ़ाने की जानकारी अभी नहीं दी गई है.
Maruti suzuki भी बढ़ाएगी Price
बता दें कि 2021 में मारुति सुजुकी तमाम मॉडल्स की कार की कीमतें बढ़ाने जा रही है. कल-पुर्जों और अन्य लागत में इजाफा होने से भारत में सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपनी कार के दाम बढ़ाने का फैसला किया है. कार की नई कीमतों का ऐलान जल्द ही किया जाएगा. मारुति कार की कीमतों में कितना इजाफा होगा, कंपनी ने इसका खुलासा नहीं किया है.
Diesel में फिर उतरेगी Maruti
2021 में Maruti अपने ग्राहकों को शानदार गिफ्ट देगी. वह अगले साल फिर से Diesel कारें बनाना शुरू कर सकती है. उद्योग के सूत्रों के मुताबिक डीजल कारों की डिमांड बढ़ रही है. खासकर SUV और MPV वाहनों की मांग काफी अच्छी है, जिसके मद्देनजर मारुति फिर डीजल वाहन क्षेत्र में उतरने की योजना बना रही है.
Zee Business Live TV