पिछले एक लंबे से समय में संकट से जूझ रहे ऑटो सेक्टर के लिए नया साल 2020 अच्छी खबर लेकर आया है. ऑटो कंपनियों की बिक्री में इजाफा हुआ है. देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया, महिंद्रा एंड महिंद्रा और निसान ने दिसंबर महीने में घरेलू बिक्री में बढ़त दर्ज की है. हालांकि, हुंदै, होंडा और टोयोटा की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) के मुताबिक, दिसंबर महीने में घरेलू बाजार में उसकी बिक्री 2.4 प्रतिशत बढ़कर 1,24,375 वाहनों की रही, जो कि एक साल पहले इसी महीने 121,479 इकाइयों पर थी. 

नई वैगनआर, स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर समेत कॉम्पैक्ट श्रेणी की बिक्री 27.9 प्रतिशत बढ़कर 65,673 इकाइयों पर पहुंच गयी. एक साल पहले इसी माह में उसने 51,346 वाहनों की बिक्री की थी. जिप्सी, अर्टिगा, एस-क्रॉस और विटारा ब्रेजा समेत यूटिलिटी वाहनों की बिक्री 17.7 प्रतिशत बढ़कर 23,808 इकाई हो गयी. दिसंबर 2018 में यह आंकड़ा 20,225 इकाइयों पर था.

आल्टो, एस-प्रेसो और पुरानी वैगनआर समेत मिनी श्रेणी के वाहनों की बिक्री 13.6 प्रतिशत गिरकर 23,883 कारों की रही. कंपनी ने दिसंबर 2018 में इस श्रेणी में 27,649 गाड़ियों की बिक्री की थी.

M&M की बिक्री में भी इजाफा

महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra And Mahindra) की घरेलू बिक्री में भी एक प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई. महिंद्रा की दिसंबर 2019 में घरेलू बाजार में वाहन बिक्री एक प्रतिशत बढ़कर 37,081 इकाइयों पर पहुंच गयी. एक साल पहले इसी महीने में उसने 36,690 वाहन बेचे थे.

ट्रैक्टर बिक्री में 3 प्रतिशत का इजाफा

महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra And Mahindra) की कुल ट्रैक्टर बिक्री दिसंबर महीने में तीन प्रतिशत बढ़कर 17,990 इकाइयों पर पहुंच गई. एक साल पहले इसी महीने उसने 17,404 ट्रैक्टरों की बिक्री की थी. घरेलू बाजार में ट्रैक्टर बिक्री चार प्रतिशत बढ़कर 17,213 इकाई रही. दिसंबर 2018 में यह आंकड़ा 16,510 इकाइयों का रहा.

MG Motor की दमदार एंट्री

एमजी मोटर इंडिया ने दिसंबर महीने में हेक्टर की 3,021 इकाइयों की खुदरा बिक्री की है. कंपनी के निदेशक (बिक्री) राकेश सिदाना ने कहा, "हमने भारतीय बाजार में हाल में प्रवेश किया है. बिक्री में जारी तेजी से पता चलता है कि भारतीय बाजार में हमारी पहली पेशकश को किस तरह उपभोक्ताओं का प्यार मिल रहा है. 

दूसरी तरफ, हुंदै मोटर इंडिया (Hyundai Motor India Ltd) ने कहा कि दिसंबर 2019 में उसकी घरेलू बाजार में बिक्री 9.8 प्रतिशत गिरकर 37,953 इकाइयों की रही, जो कि एक साल पहले इसी महीने 42,093 वाहनों की रही थी. कंपनी की 2019 में घरेलू बिक्री 7.2 फीसदी गिरकर 5,10,260 इकाइयों पर आ गयी. 2018 में यह आंकड़ा 5,50,002 इकाई था.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने कहा कि दिसंबर में उसकी घरेलू बिक्री 45 प्रतिशत गिरकर 6,544 इकाई रही, जो कि दिसंबर 2018 में 11,836 इकाइयों पर थी. कंपनी ने कहा कि 2019 में उसकी घरेलू बाजार में बिक्री 16.36 प्रतिशत गिरकर 1,26,701 इकाई रही, जो कि 2018 में 1,51,480 इकाइयों पर थी.

होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (एचसीआईएल) ने कहा कि दिसंबर में घरेलू बाजार में उसकी बिक्री 36 प्रतिशत गिरकर 8,412 इकाइयों पर रही. दिसंबर 2018 में उसने 13,139 वाहनों की बिक्री की थी.