इंटरनेशनल ट्रैक्टर्स लिमिटेड (ITL) ने बुधवार को दो ट्रैक्टर सोलिस (SoliS) और यन्मार (YANMAR) लॉन्च किए. इन ट्रैक्टर में कई ऐसे फीचर और टेक्नोलॉजी है जो किसानों के लिए स्मार्ट खेती में मददगार होंगे. आपको बता दें कि आईटीएल और जापान की ट्रैक्टर बनाने वाली कंपनी यन्मार एग्रीबिजनेस कंपनी लिमिटेड, दोनों ने मिलकर इन दो नए ट्रैक्टर को भारत में लॉन्च किया है. दोनों कंपनियों की पार्टनरशिप के तहत इनका अगले 5 साल में 50 हज़ार ट्रैक्टर बेचने और अगले 2 सालों में 400 डीलरशिप तैयार करना लक्ष्य है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने हालांकि ट्रैक्टर की कीमत का खुलासा अभी नहीं किया, लेकिन यह बताया कि दोनों ट्रेक्टर की कीमतों में 8 से 12 प्रतिशत तक अंतर होगा. इन ट्रैक्टर को लॉन्च करने के मौके पर आईटीएल के प्रबंध निदेशक दीपक मित्तल ने कहा कि सोलिस और यन्मार ट्रैक्टर भारत में खेती के तरीकों में बदलाव लाएगा. जी बिजनेस की तरफ से एसी केबिन के साथ ट्रेक्टर की उपलब्धता से जुड़े सवाल पूछे जाने पर कंपनी के एमडी दीपक मित्तल ने कहा की ग्राहकों की मांग पर एसी केबिन भी उपलब्ध कराई जाएगी. उन्होंने कहा कि कंपनी ने साल 2011 में पहला सोलिस ट्रैक्टर यूरोप में निर्यात किया था. तब से अब तक 8 साल में 120 देशों में सोलिस के 1 लाख से भी ज्यादा कस्टमर हैं.

उन्होंने कहा कि इस लॉन्चिंग के साथ ही कंपनी अगले दो साल के दौरान भारत में 50000 यूनिट की बिक्री का लक्ष्य मानकर चल रही है. उन्होंने कहा, 'हम एप्लीकेशन आधारित समाधान देने की कोशिश कर रहे हैं ताकि हमारे किसानों की दो मुख्य परेशानी- पानी की कमी और कम पैदावार का हल निकल सके.' मित्तल ने कहा कि सोलिस और यन्मार दोनों ही ट्रैक्टर मेड इन इंडिया हैं और इसमें पावरफुल उपकरण, एडवांस फीचर्स हैं जो टफ्नेस, ड्युरेबिलिटी, पावर और बेहतरीन प्रदर्शन का अनुभव कराएंगे.