Tata Motors ने पेश की नई Tata Harrier और Safari, बुकिंग आज से शुरू, जानिए डीटेल्स
Tata Harrier and Safari facelift unveiled: टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने टाटा हैरियर (Tata Harries) और टाटा सफारी (Tata Safari) का फेसलिफ्ट वर्जन पेश कर दिया है. कंपनी ने शुक्रवार यानी 6 अक्टूबर 2023 से इन दोनों गाड़ियों की बुकिंग भी शुरू कर दी है.
(Image- Tata Motors Twitter)
(Image- Tata Motors Twitter)
Tata Harrier and Safari facelift unveiled: फेस्टिव सीजन में गाड़ी खरीदने का प्लान बना रहे तो आपके लिए अच्छी खबर है. पैसेंजर व्हीकल बनाने वाली कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने टाटा हैरियर (Tata Harries) और टाटा सफारी (Tata Safari) का फेसलिफ्ट वर्जन पेश कर दिया है. कंपनी ने शुक्रवार यानी 6 अक्टूबर 2023 से इन दोनों गाड़ियों की बुकिंग भी शुरू कर दी है.
6 अक्टूबर से बुकिंग शुरू
टाटा मोटर्स कार्स ने नई टाटा हैरियर और नई टाटा सफारी के फेसलिफ्ट वर्जन की बुकिंग शुरू कर दी है. कंपनी ने अपने X प्लेटफॉर्म से इन दोनों कार के नए टीज़र भी जारी किए हैं, जिसमें कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर की हल्की झलक देखने को मिल रही है.
Tata Harrier Facelift का एक्सटीरियर
कंपनी ने X प्लेटफॉर्म से Tata Harrier के फेसलिफ्ट वर्जन का टीज़र जारी किया है. हालांकि कंपनी ने अभी तक कार के इंटीरियर का खुलासा नहीं किया है लेकिन एक्सटीरियर की एक झलक देखने को मिली है. नई टाटा हैरियर में टाटा नेक्सॉन ईवी फेसलिफ्ट जैसा डिजाइन देखने को मिल रहा है.
TRENDING NOW
बैटरी बनाने वाली कंपनियों के शेयरों पर रखें, भारत में लिथियम-आयन बैटरी की मांग FY30 बढ़कर तक 127 GWh हो जाएगी
Q2 Results: दिग्गज फार्मा कंपनी का 10% बढ़ा नेट प्रॉफिट, रेवेन्यू में भी दमदार उछाल, सालभर में दिया 104.81% रिटर्न
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज! मिल सकता है 2.86 फिटमेंट फैक्टर; जानें कितनी बढ़ेगी सैलरी
Tata Harrier is back in its new avatar, infusing a sense of youthful exuberance and excitement that encapsulates the essence of today's young consumers.
— Tata Motors Cars (@TataMotors_Cars) October 6, 2023
Wondering how? Hear it from Mr. Shailesh Chandra, MD - TMPV & TPEM
Book Now - https://t.co/fAkEhjp6lR#TataHarrier #NewHarrier pic.twitter.com/Ov3Hnq05yf
कार के फ्रंट में Sequential LED DRL Bar देखने को मिल सकता है. इसके अलावा टर्न इंडिकेटर में भी लाइट दी गई है. इंटीरियर की बात करें तो कंपनी इस कार में इंस्ट्रूमेंटल डिजिटल कलस्टर दे सकती है. दोनों कार का फ्रंट में काफी बदलाव देखने को मिल सकता है.
Tata Safari Facelift का नया लुक
कंपनी टाटा हैरियर के साथ साथ अपनी एक और एसयूवी टाटा सफारी का भी फेसलिफ्ट वर्जन लेकर आ रही है. टाटा सफारी के फ्रंट बंपर को भी रिडिजाइन किया गया है. कार में हैडलैम्प्स कलस्टर दिया गया है. नेक्सॉन फेसलिफ्ट की तरह इस कार में भी बंपर का शार्प डिजाइन दिया गया है.
06:37 PM IST