Tata Harrier & Safari Facelift Unveiled: देश की दिग्गज कार मैन्यूफैक्चरिंग कपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपनी दमदार और पॉपुलर SUV, Tata Harrier और Tata Safari के फेसलिफ्ट वर्जन को आधिकारिक तौर पर अनवील कर दिया है. कंपनी ने नई हैरियर और सफारी की काफी खूबसूरत और शानदार फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. दोनों ही कार लुक और डिजाइन काफी शानदार लग रही हैं. हालांकि कंपनी ने अभी तक इन दोनों कार की कीमत का खुलासा नहीं किया है लेकिन अब अभी इसकी टेस्ट ड्राइविंग चल रही है. ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी बहुत जल्द इस कार की कीमत का भी खुलासा कर देगी, ताकि त्योहारी सीजन में नई कार की बिक्री का फायदा उठाया जा सके. अगर आपने इन दोनों कार की फोटो नहीं देखी है तो यहां एक बार देख सकते हैं.

Tata Harrier 2023

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नई टाटा हैरियर भी 7 सीटर कार है और सेफ्टी के लिहाज से इस कार में 7 एयरबैग दिए गए हैं. इस कार के फ्रंट और रियर में कनेक्टेड LED DRL और टेललैम्प्स दिए गए हैं, जो कार के लुक और भी ज्यादा प्रीमियम लुक देते हैं. 

इस कार को 25000 रुपए की टोकन मनी जमा कर बुक करा सकते हैं. कंपनी ने कार के फ्रंट में अपडेटेड ग्रिल दिया है. साथ में एयर डैम और ब्लैक कलर की स्किड प्लैट दी है. कार के दरवाजों पर आपको Harrier का मैस्कॉट लिखा दिखेगा. 

नई वाली हैरियर में 18 इंच के एलॉय व्हील्स दिए गए हैं. इंटीरियर की बात करें तो कंपनी ने नई हैरियर में 4 स्पॉक स्टीयरिंग व्हील दिया है, जो इल्यूमिनेटेड लोगो के साथ आता है. नई हैरियर में 12.3 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेन्मेंट सिस्टम मिलता है. साथ में 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मिलता है. 

Tata Safari 2023

कंपनी ने टाटा सफारी में काफी ज्यादा बदलाव किए हैं. फ्रंट में पैरामीट्रिक ग्रिल दिया है. साथ में स्प्लिट हेडलाइट सेटअप भी दिया है. इस कार में भी एंड टू एंड कनेक्टेड LED DRLs मिलते हैं, साथ में BI-LED हेडलाइट्स मिलती है. हैरियर की तरह सफारी के दरवाजों पर भी आपको Safari का मैस्कॉट लिखा दिखेगा. 

सफारी में आपको 19 इंच के डुअल टोन एलॉय व्हील्स मिलते हैं. सफारी में भी आपको 4 स्पॉक स्टीयरिंग व्हील मिलता है और सेंटर में टाटा का इल्यूमिनेटेड लोगो मिलता है. इसके अलावा क्लाइमेट कंट्रोल के लिए टच बेस्ड सिस्टम दिया गया है. सफारी में भी हैरियर की तरह 12.3 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेन्मेंट सिस्टम मिलता है. साथ में 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मिलता है. 

Tata Harrier और Safari Facelift का मुकाबला

ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में ये दोनों कार लॉन्च हो जाएंगी. टाटा सफारी फेसलिफ्ट 2023 का सीधा मुकाबला MG Hector Plus, Hyundai Alcazar और Mahindra XUV700 से होगा. इसके अलावा टाटा हैरियर फेसलिफ्ट का सीधा मुकाबला MG Hector, Mahindra XUV700 के 5 सीटर वर्जन और Hyundai Creta और Kia Seltos से होगा.