New Car Registration in Delhi: दिवाली से पहले दिल्ली के लोगों के लिए अच्छी खबर है. दिल्ली में पुरानी गाड़ियों के स्क्रैप को बढ़ावा देने और पॉल्यूशन को कम करने के लिए सरकार ने नई स्कीम लॉन्च की है, जिसमें अगर आप अपनी पुरानी गाड़ी को स्क्रैप कर नई गाड़ी लेते हैं, तो आपको अच्छा खासा डिस्काउंट मिल सकता है. दिल्ली सरकार ने इसके लिए नई गाड़ी के रजिस्ट्रेशन पर 20 फीसदी तक की छूट देने का ऐलान कर दिया है. 

गाड़ी के रजिस्ट्रेशन में 20 फीसदी तक छूट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नए नियम को दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने पहले ही मंजूर कर लिया है. अब इसका ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ये नियम लागू हो चुका है. इस योजना के तहत नए कमर्शियल और नॉन कमर्शियल गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन के दौरान रजिस्टर्ड व्हीकल स्क्रैपिंग फैसिलिटी में पुराने स्क्रैप किए गाड़ी के 'सर्टिफिकेट ऑफ डिपॉजिट' (सीओडी) जमा करवाने पर लोगों को मोटर व्हीकल टैक्स में छूट मिलेगी.

कितनी मिलेगी छूट

इस नई स्कीम में नए नॉन-ट्रांसपोर्ट पेट्रोल, CNG, LPG चालित वाहनों के रजिस्ट्रेशन पर मोटर व्हीकल टैक्स में 20 फीसदी और ऐसे डीजल चालित वाहनों के लिए छूट 15 फीसदी होगी.

ट्रांसपोर्ट (कमर्शियल) में इस्तेमाल होने वाले पेट्रोल, सीएनजी, एलपीजी चालित वाहनों को मोटर व्हीकल टैक्स में 15 फीसदी और ऐसे नए डीजल चालित वाहनों के लिए 10 फीसदी छूट दी जाएगी.

3 साल तक वैलिड रहेगा सर्टिफिकेट

उल्लेखनीय है कि 'सर्टिफिकेट ऑफ डिपॉजिट' (सीओडी) जारी होने के तीन साल तक वैलिड रहेगा. इस योजना के बाद दिल्ली में लोगों को पुराने वाहन को स्क्रैप करवाने और नए वाहन लेने में काफी ज्यादा सहूलियत होगी. उन्हें अच्छा-खासा डिस्काउंट भी मिलेगा.